TMKOC: सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के पसंदीदा शो में से एक है। पिछले 16 सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। हालांकि इन सालों में शो को कई कंट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी शो और इसके कलाकारों को लोगों से काफी प्यार मिला है। फिर चाहें वो शो के फेमस किरदार दिलीप जोशी हो या फिर शरद सांकला अब्दुल हो।
वहीं, अब तक शो से कई कलाकार अलविदा कर चुके हैं। हाल ही में गोली ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) को अलविदा कहा था। वहीं अब शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि शो से एक और किरदार ने अलविदा कह दिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स।
TMKOC से इस शख्स ने कहा अलविदा
दरअसल हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के एपिसोड में देखने को मिला कि अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी से गायब हो गए हैं, जब गोकुलधाम के लोगों को इसके बारे में पता चला तो हर कोई उन्हें लेकर परेशान हो जाता है और वह अब्दुल को ढूंढने में लग जाते हैं, लेकिन अब्दुल का कोई पता नहीं चलता है। यह देखने के बाद अब लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए है कि अब्दुल यानी शरद सांकला ने भी शो छोड़ दिया है।
कुश शाह ने भी छोड़ा TMKOC शो
वहीं बीते दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) शो से गोली यानी कुश शाह जब शो से बाहर हुए थे उस समय भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था कि वह बाहर गया और लापता हो गया था। ऐसे में दर्शक उसे इससे जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि मई में भी खबरें आई थीं कि शरद ने शो छोड़ दिया है, लेकिन वह फिर शो में दिखाई दिए और उन अफवाहों पर विराम लग गया कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है या ये सिर्फ शो के कंटेंट का क हिस्सा है।
TMKOC छोड़ने की ये रही वजह
शरद सांकला द्वारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) छोड़ने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि, उन्होंंने खुद इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने व्यक्तिगत कारणों या फिर नए प्रोजेक्ट्स के चलते यह निर्णय ले सकते हैं यह भी संभावना है कि वे नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बना रहे हों। इस खबर से फैंस चिंता में आ गए हैं। दर्शकों का मानना है कि अब्दुल का किरदार शो का अभिन्न हिस्सा है, और उसकी अनुपस्थिति से शो की कहानी और उसकी गहराई पर असर पड़ सकता है।