TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिंदी टेलीविजन की दुनिया में एक ऐसा नाम है, जो पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं। वहीं जेठालाल तो इस शो की जान कहे जाते हैं। उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है। शो में दिलीप जोशी यानी जेठालाल का ;ऐ पागल औरत; डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, जिसे सुनकर सभी हंसी से लोटपोट हो जाते थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस डायलॉग पर बैन लग चुका है? चलिए आपको बताते हैं क्या है (TMKOC) इसके पीछे की खास वजह, जिसने सबको चौंका दिया।
TMKOC से गायब हुआ जेठालाल का डायलॉग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में जेठालाल का फेमस डायलॉग ए पागल औरत काफी बार सुनने को मिलता था। लेकिन दयाबेन के शो से एग्जिट होने के बाद ये सुनाई नहीं देती। लेकिन एक समय में कुछ महिला दर्शकों ने इस पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि यह डायलॉग महिलाओं के प्रति असम्मान को दर्शाता है और इसे मजाक के तौर पर भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। इन आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए शो के निर्माताओं ने इसे हटाने का फैसला किया।
TMKOC में जेठालाल के डायलॉग पर लगा बैन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फेमस डायलॉग पर पाबंदी के बारे में कहा था कि इस पर पांबदी इसलिए लगाई गई, क्योंकि यह समाज के एक वर्ग को ठेस पहुंचा रहा था। यह महिला मुक्ति आंदोलन या कुछ और था और मुझे बताया कि इस डायलॉग को दोबारा कभी न बोलूं।
जिसके बाद ये जेठालाल के मुंह से कभी नहीं सुना गया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद कभी किसी को आहत करना नहीं था, लेकिन बदलते वक्त के साथ सवेंदनशीलता को समझना जरूरी हो जाता है।
TMKOC में जेठालाल ने खुद बनाया था डायलॉग
सौरभ पंत के साथ एक पॉडकास्ट में दिलीप जोशी (TMKOC) ने इस डायलॉग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ऐ पागल औरत वाला डायलॉग मैंने खुद इम्प्रोवाइज किया था। सेट पर एक ऐसी सिचुएशन आई थी, जब दया ने वैसा रिएक्ट किया, तो सीन करते-करते ये मेरे मुंह से निकल गया। एक्टर की यह लाइन देखते ही देखते इतनी पॉपुलर हो गई कि लोगों ने इसे मीम मटेरियल बना दिया। लोगों को अक्सर जेठालाल और दयाबेन के बीच होने वाली नोकझोक में यह लाइन सुनने को मिल जाती थी।
ये भी पढ़ें: फराह खान का बड़ा खुलासा, ‘अगर इस हीरो के साथ डेटिंग करना हो तो एक बॉक्स कं*डोम लेकर जाओ…