Posted inबॉलीवुड

ज्यादा खूबसूरती इस एक्ट्रेस के लिए बनी अभिशाप, रातों-रात छोड़ी मायानगरी

Too-Much-Beauty-Became-A-Curse-For-This-Actress-She-Left-The-City-Of-Dreams-Overnight
Actress

Actress: अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपने बॉलीवुड फिल्म ‘वीराना’ जरूर देखी होगी. जिसमें बड़ी-बड़ी आंखों वाली एक खूबसूरत महिला लोगों को डराती नजर आई थी. फिल्म सेअभिनेत्री रातों-रात स्टार बन गई थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘वीराना’ से बुलंदियों पर पहुंचने वाली यह (Actress) फिर कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आई.

आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था इस अभिनेत्री के साथ कि उसकी खूबसूरती उसके लिए अभिशाप बन गई और इसी वजह से वह रातों-रात मायानगरी छोड़कर चली गई.

वीराना से स्टार बन गई थीं एक्ट्रेस

जैस्मिन धुन्ना ने 11 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने विनोद खन्ना स्टारर ‘सरकारी मेहमान’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 1984 में ‘तलाक’ में काम किया और फिर जब वह 1988 में ‘वीराना’ में दिखीं तो हर कोई उनकी खूबसूरती का मुरीद हो गया. फिल्म हिट रही और जैस्मिन रातों-रात स्टार बन गईं.

हर कोई उनका दीवाना हो गया. लेकिन, यही खूबसूरती जैस्मिन के लिए अभिशाप बन गई. क्योंकि, उनके चाहने वालों की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी जुड़ गया. कहा जाता है कि दाऊद किसी भी कीमत पर (Actress) को पाना चाहता था.

अचानक क्यों गुम हो गई

Veerana Actress Jasmine Dhunno

ऐसे में जैस्मिन का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. वह अचानक गायब हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई. सालों तक जैस्मिन धुन्ना का कोई सुराग नहीं मिला. कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम से बचने के लिए जैस्मिन धुन्ना अपना करियर भूलकर विदेश चली गई.

वह किस देश में गईं, वहां उन्होंने अपना जीवन कैसे बिताया, यह सब अभी भी सवाल है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि (Actress) जॉर्डन गईं और वहां के एक शख्स से शादी कर ली, लेकिन इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी.

किसने खोली एक्ट्रेस की राज

जैस्मिन धुन्ना के अचानक गायब होने के बाद कभी किसी ने उनके बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन 31 साल बाद 2017 में पहली बार (Actress) के बारे में कोई ठोस बयान सामने आया.यह बयान उनके परिवार की तरफ से नहीं बल्कि ‘वीराना’ के निर्माता श्याम रामसे की तरफ से आया है।

श्याम रामसे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जैस्मिन जिंदा हैं और मुंबई में रह रही हैं. निर्देशक ने दावा किया कि मुंबई में रहने वाली जैस्मीन ने गुमनामी का जीवन इसलिए चुना क्योंकि उस समय उनकी मां बहुत बीमार हो गई थीं और उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Also Read… IPL 2025 के बीच एमएस धोनी पर टूटा दुखों का पहाड़, ज्यादा कमाने की चाहत में 200 करोड़ का हुआ नुकसान

Exit mobile version