Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों के बीच रहा है कुत्ते-बिल्ली का बैर, किसी ने की जुबानी जंग तो किसी ने उठाया हाथ

Bollywood Actress Cat Fight

दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ

Bollywood Actress Cat Fight

एक कैटफाइट जिसे न तो बॉलीवुड इंडस्ट्री भुला सकती है और न ही बॉलीवुड फैंस, वो है दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की। इन दोनो अभिनेत्रियों के बीच हुई कैटफाइट फैंस को हमेशा के लिए याद रहने वाली है। एक समय में रणबीर कपूर को बेइंतहा प्यार करने वाली दीपिका कैटरीना कैफ से तब खफा हुई जब उन्हें पता चला कि रणबीर और कैट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

दरअसल, रणबीर कपूर दीपिका के साथ लंबे समय से रिश्ते में थे, लेकिन जब वह कैट से मिले तो उन्होंने दीपिका को डंप कर दिया। क्योंकि कैफ इस बात से अच्छी वाकिफ थी कि डिम्पल गर्ल और कपूर के दूसरे के साथ रिश्ते में हैं इसलिए दीपिका कैटरीना से काफी नाराज हो गईं। इनकी बीच की जंग इतनी गहरी हो गई कि ये आज भी एक दूसरे के साथ अच्छे रिलेशन में नहीं हैं।

Exit mobile version