Posted inबॉलीवुड

लॉरेंस से परेशान होकर सलमान खान ने छोड़ा भारत, विदेश में बसा रहे हैं अपना घर, रातों-रात बांधा बोरिया बिस्तर

Salman Khan
Troubled by Lawrence, Salman Khan left India and is settling down abroad

Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग के सदस्य लगातार जान से मारने की धमकियां मिल दे रहे हैं। इसके बाद भी वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग में बिजी हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे सलमान खान को लगातार धमाका रहे हैं, जिसे देखते हुए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला ले लिया है। धमकियों के बीच सलमान खान (Salman Khan) अपना देश छोड़कर पराए देश जा रहे हैं।

बिश्नोई की धमकियों के बीच Salman Khan ने छोड़ा देश

सलमान खान (Salman Khan) और उनका परिवार इस समय मुश्किल समय से गुजर रहा है, बावजूद इसके सलमान खान जल्द ही अपने काम को खत्म कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड के वार कि शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ में एक छोटी से रोले के लिए शूटिंग भी की थी। इसके साथ ही वह ‘सिकंदर’ पर भी काम कर रहे हैं।

हाल ही में पता चला कि जल्द ही वो दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन वो लॉरेंश की वजह से नहीं बल्कि, दुबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे हैं। इसके साथ ही सलमान खान इंटरनेशनल शो ‘दबंग रीलोडेड’ के लिए दुबई गए हैं । ये शो 7 दिसंबर 2024 को आएगा।

सिक्योरिटी के बीच दुबई पहुंचे सलमान खान

सलमान (Salman Khan) का मशहूर इंटरनेशनल शो दबंग रीलोडेड का इवेंट दुबई में होने वाला है। जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर से हो सकती है। लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने अपने काम को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हैं। वो लगातार ही प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इवेंट में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल होंगे।

असल में यह इवेंट दुबई हार्बर में होने वाला है। इन खतरनाक धमकियों के बीच सलमान (Salman Khan) को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। साथ ही उनके घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर भी पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है।

खौफ में हैं सलमान खान

इस समय सलमान की सुरक्षा में करीब 51 गार्ड हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान (Salman Khan) ने 22 अक्टूबर से ही अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। शूटिंग के बाद वो दुबई में अपने इवेंट के लिए रवाना हो चुके हैं। सलमान खान अपने काम को लेकर कितने कमिटेड हैं इसकी झलक हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर देखने को मिली थी।

जहां उन्होंने (Salman Khan) बताया था कि वो इस समय कोई भी काम करने के विचार में नहीं थे। लेकिन फिर भी काम कि कमिटमेंट को देखते हुए उन्हें यहाँ आना पड़ा था। उनकी पूरी टीम सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है।

सलमान खान का वर्क फ्रंट

बताया जा रहा है कि सलमान (Salman Khan) खुद अपने काम लिए काफी सजग हैं। बताया जा रहा है कि वह अगले हफ्ते तक लगातार शूट करते रहेंगे। वर्कफ्रंट कि बात करें तो सलमान खान ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर साउथ के मशहूर डायरेक्टर मुरुगादोस हैं। ये 2025 में ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा वो (Salman Khan) YRF की स्पाई यूनिवर्स मूवी ‘टाइगर वर्सेज पैन’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 : लड़ाई और गाली-गलौज के बादशाह हैं ये 4 कंटेस्टेंट्स, घर में जमकर काट रहे हैं बवाल

Exit mobile version