Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लगभग पांच साल बीतने को आए है। लेकिन अभी तक भी सुशांत की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इसके साथ ही सुशांत की मेनेजर रही दिशा की मौत भी उनके निधन से कुछ दिन पहले ही हुई थी। दिशा की मौत भी एक पहेली बनती गई है और उसका भी कुछ निर्णय नहीं हो पाया है।
अब फिर से दिशा और सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी ने नया मोड़ ले लिया है।
Sushant Singh Rajput और दिशा केस में आया नया मोड़
दरअसल दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मेनेजर रही दिशा के पिता ने बेटी की मौत को लेकर नई जंग छेड़ दी है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कि है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन से लेकर शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे का भी नाम शामिल कर दिया है। इसके बाद से ही इन दोंनों केस में हलचल शुरू हो गई है।
आदित्य के खिलाफ दिशा के पिता ने दायर की याचिका
BIG NEWS 🚨 Bombay High Court accepts plea filed by Disha Salian’s father against Aditya Thackeray.
Several BJP & Shivsena leaders demand arrest of Aditya Thackeray.
She was mysteriously found dead in 2020. Only 6 days later, Sushant Singh Rajput died
Shivsena leader Yogesh… pic.twitter.com/NAw3vDCnwi
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 22, 2025
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया है।
दिशा के पिता ने लगाई न्याय की गुहार
सतीश सालियान ने 19 मार्च को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनकी बेटी की मौत को आत्महत्या के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी जिसके पीछे कुछ राजनीतिक और प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं।
इस मामले में नए सिरे से जांच की मांग करने वाले हाईकोर्ट के फैसले को अहम माना जा रहा है और इसके साथ ही दिशा सालियान की मौत से जुड़ी नई चर्चाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
ऐसे हुई थी सुशांत और दिशा की मौत
बता दें सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रही दिशा की मौत 8 जून 2020 को उनकी ही बिल्डिंग से गिरने से हुई थी। वहीं उसके 6 दीन बाद ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी उनके ही कमरे में मृत पाए गए थे। इन दोनों ही मौतों ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। तब भी इन दोनों केस ने जोर पकड़ा तथा और अब एक बार फिर से इन दोनों के लिए आवाज उठी है।
यह भी पढ़ें : टॉप एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को मारी लात, पाकिस्तानी खिलाड़ी से शादी कर भारत को छोड़ कराची में हुई शिफ्ट