Posted inबॉलीवुड

चंकी पांडे के प्यार में पागल थी टीवी की क्वीन एकता कपूर, लेकिन पापा जितेंद्र आ गए थे दोनों के बीच, नहीं चाहते थे शादी करवाना 

Tv-Queen-Ekta-Kapoor-Was-Madly-In-Love-With-Chunky-Pandey-But-Father-Jitendra-Came-In-Between-The-Love

Ekta Kapoor: एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। एकता ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एकता सास-बहू, ससुराल, रोमांस सबकुछ दिखाने में कामयाब रहीं, लेकिन अपनी असल जिंदगी से वह जुदा सी रही। उन्होंने शादी से पहले अपने करियर को चुना और अकेली रह गई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब एक सिंगल मदर भी हैं। ऐसा भी नहीं है कि उन्हें कोई पसंद नहीं आया। एक आम लड़की की तरह ही उन्हें भी कोई पसंद आया था, लेकिन पिता जितेंद्र की शर्त के आगे वह आज तक सिंगल हैं।

इस शर्त की वजह से आज तक सिंगल हैं एकता कपूर

Ekta Kapoor

एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। एकता कपूर अभी तक सिंगल हैं। ऐसा नहीं है कि उनका किसी पर दिल नहीं आया या फिर उन्हें कोई मिला नहीं। इसकी वजह जरा अलग है। कोई कहता है कि वह आज तक सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं तो कोई कहता है कि पापा जितेंद्र की किसी शर्त की वजह से वो आज भी सिंगल हैं। जिसके बारे में एक बार एकता ने खुद बात की थी।

जितेंद्र ने Ekta Kapoor के सामने रखी थी ये शर्त

जब भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) की शादी की चर्चा होती है तो उनके पिता जितेंद्र की एक शर्त का जिक्र जरूर होता है। इसके बारे खुद एकता भी एक इंटरव्यू में बता चुकी है। एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया था कि उन्हें पापा जितेंद्र ने कहा था कि या तो वह शादी कर लें या फिर काम। एकता ने कहा था कि उन्होंने अपने कई दोस्तों की शादी और तलाक देखे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शायद इसी वजह से उन्हें आज भी इंतजार है।

चंकी पांडे से प्यार करती थी Ekta Kapoor

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की जिंदगी में एक समय ऐसा भी रहा था जब उन्हें बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे पर क्रश रहा था। उन्होंने एक बार सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था। एकता ने चंकी पांडे के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की थी। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया था कि कुछ साल पहले वो चंकी पर अपना दिल हार बैठी थीं। इतना ही नहीं एकता ने यह भी लिखा था कि अगर वो मान गए होते तो आज वह बॉलीवुड वाइफ होतीं।

हालांकि एकता का नाम करण जौहर के साथ भी जुड़ चुका है। एक बार करण ने कहा था कि अगर उन दोनों को कोई नहीं मिलता है तो वह एक-दूसरे से शादी कर लेंगे। इस पर एकता ने भी मस्ती भरे अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा था कि करण कब मुझे प्रपोज करेंगे,मैं करण से शादी करना पसंद करूंगी।

ये भी पढ़ें: पंचायत की ये फेमस एक्ट्रेस हो चुकी है कास्टिंग काउच का शिकार, सालों बाद बयां किया दर्द, बोलीं – ‘मुझे सोने के लिए कहा था..’ 

KKR के इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया कोहराम, न्यूजीलैंड जैसी वर्ल्ड क्लास टीम को घुटने टेकने पर किया मजबूर

 

Exit mobile version