3. विरुष्का मेहता- तमन्ना भाटिया
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार है टीवी शो ‘दिल दोस्ती डांस’ से फेमस हुईं विरुष्का मेहता का नाम, जिनकी शक्ल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार तमन्ना भाटिया से एक दम मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि लोगों को विरुष्का में तमन्ना की परछाई दिखती है। कई बार तो लोग विरुष्का को टीवी की तमन्ना बुलाते हैं।