Posted inक्रिकेट

अनुपमा में आया 5 साल का लीप, गुमनामी में जीवन बिताने विदेश पहुंची एक्ट्रेस, तो सीरियल में डुप्लीकेट ‘अनुपमा’ की हुई एंट्री 

Anupma-Upcoming-Spoiller-5-Year-Leap-In-Anupama-Rupali-Ganguly-Reached-Abroad

Anupma Upcoming Spoiler : स्टार प्लस के प्रसिद्ध धारावाहिक अनुपमा की कहानी में एक बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है,धारावाहिक में 5 वर्ष का लीप दिखाया जाएगा,जिसमे कहानी में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। धरवाहिक के आने वाले ट्रैक में हम देखेंगे की शो की लीड किरदार अनुपमा और अनुज अलग हो जाएंगे। इसके बाद अनुपमा की जिंदगी बिल्कुल गुमनाम हो जाएगी। देविका अनुपमा को ढूंढती हुई उसके माँ के घर पंहुचेगी और फिर अनुपमा की हालत देखकर वह हैरान हो जाएगी। अनुपमा (Anupma) के आने वाले ट्रैक में क्या होने वाला है,आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Anupma को अमेरिका में मिल नौकरी का ऑफर

Anupma

धारावाहिक अनुपमा  (Anupma) की मुख्य किरदार अनुपमा की 5 साल के लीप आने के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। अनुपमा से मिलने के बाद देविका उसको बताएगी की उसने अनुपमा के कुकिंग चैनल को एक अमेरिका रेस्टोरेंट को भेजा था। जिसके बाद उन्हे अनुपमा की रेसिपी बहुत पसंद आ गई है और उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में अनुपमा को जॉब ऑफर किया है। वह अनुपमा को अमेरिका जाने का टिकट देगी,जिसके बाद अनुपमा पहले देविका की बात को टालने का प्रयास करती है लेकिन देविका के बार-बार मनाने पर वह तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े,,MI का IPL 2024 जीतना हुआ पक्का, इन 2 खौफनाक गेंदबाजों को किया शामिल, अब बुमराह के साथ मिलकर बरपाएंगे कहर

अनुपमा की तरह परेशान होगी डिम्पी

Dimpi In Anupama Show

धारावाहिक अनुपमा (Anupma) में बहुत परिवर्तन देखने को मिल रहा है, 5 साल के लीप आने के बाद शाह हाउस में बहुत कुछ बदल गया है। डिम्पी का एक बेटा अंश है जो 5 साल का हो गया है और धारावाहिक के किरदार वनराज ने उसे सिर पर चढ़ा लिया है।

जबकि डिम्पी को अनुपमा (Anupma) की ही तरह शाह हाउस का सारा काम करना पड़ रहा है। उधर लीला बा एक बार फिर से पहले की तरह हो गई है और अनुपमा की ही तरह डिम्पी को परेशान करती हुई दिखाई दे रही है। लीला बा ने इस शो की एक और किरदार काव्या के बेटे को हॉस्टल में भेजकर काव्या को शाह हाउस में ही रखा हुआ है, धारावाहिक अनुपमा के कहानी में आया यह नया मोड़ बहुत मजेदार होने वाला है।

यह भी पढ़े,,3 दिन में ठोके 2 शतक, फिर भी IPL 2024 ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, दोनों राउंड में अनसोल्ड हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version