Anupma Upcoming Spoiler : स्टार प्लस के प्रसिद्ध धारावाहिक अनुपमा की कहानी में एक बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है,धारावाहिक में 5 वर्ष का लीप दिखाया जाएगा,जिसमे कहानी में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। धरवाहिक के आने वाले ट्रैक में हम देखेंगे की शो की लीड किरदार अनुपमा और अनुज अलग हो जाएंगे। इसके बाद अनुपमा की जिंदगी बिल्कुल गुमनाम हो जाएगी। देविका अनुपमा को ढूंढती हुई उसके माँ के घर पंहुचेगी और फिर अनुपमा की हालत देखकर वह हैरान हो जाएगी। अनुपमा (Anupma) के आने वाले ट्रैक में क्या होने वाला है,आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Anupma को अमेरिका में मिल नौकरी का ऑफर
धारावाहिक अनुपमा (Anupma) की मुख्य किरदार अनुपमा की 5 साल के लीप आने के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। अनुपमा से मिलने के बाद देविका उसको बताएगी की उसने अनुपमा के कुकिंग चैनल को एक अमेरिका रेस्टोरेंट को भेजा था। जिसके बाद उन्हे अनुपमा की रेसिपी बहुत पसंद आ गई है और उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में अनुपमा को जॉब ऑफर किया है। वह अनुपमा को अमेरिका जाने का टिकट देगी,जिसके बाद अनुपमा पहले देविका की बात को टालने का प्रयास करती है लेकिन देविका के बार-बार मनाने पर वह तैयार हो जाती है।
अनुपमा की तरह परेशान होगी डिम्पी
धारावाहिक अनुपमा (Anupma) में बहुत परिवर्तन देखने को मिल रहा है, 5 साल के लीप आने के बाद शाह हाउस में बहुत कुछ बदल गया है। डिम्पी का एक बेटा अंश है जो 5 साल का हो गया है और धारावाहिक के किरदार वनराज ने उसे सिर पर चढ़ा लिया है।
जबकि डिम्पी को अनुपमा (Anupma) की ही तरह शाह हाउस का सारा काम करना पड़ रहा है। उधर लीला बा एक बार फिर से पहले की तरह हो गई है और अनुपमा की ही तरह डिम्पी को परेशान करती हुई दिखाई दे रही है। लीला बा ने इस शो की एक और किरदार काव्या के बेटे को हॉस्टल में भेजकर काव्या को शाह हाउस में ही रखा हुआ है, धारावाहिक अनुपमा के कहानी में आया यह नया मोड़ बहुत मजेदार होने वाला है।