Rohitash Gaur Daughter

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hain’ ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बना रखी है। इस शो में मनमोहन तिवारी( Manmohan Tiwari) का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए रोहिताश्व गौर (Rohitashv Gaur) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। हाल ही में रोहिताश्व गौर ने अपनी बेटी गीति गौर (Giti Gour) को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है तिवारी जी ने क्या बयान दिया।

बेटी को टीवी पर नहीं देखना चाहते हैं तिवारी जी

अपनी बेटी को टीवी पर नहीं देखना चाहते हैं Bhabhi Ji Ghar Par Hain के तिवारी जी, इसके पीछे खुद बताई ये बड़ी वजह

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaur) ने अपनी बेटी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी छोटे पर्दे पर अपना करियर बनाए। दरअसल वह अपने लाडली बेटी को छोटे पर्दे की बजाय ओटीटी या बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

Rohitash Gaur नहीं चाहते बेटी भी करें टीवी में काम

उनका मानना है कि टेलीविजन में स्कोप कम है लिहाजा उनकी बेटी को टीवी की बजाय ओटीटी या फिल्मों का चुनाव करना चाहिए। उनके अनुसार युवा कलाकारों के लिए छोटा पर्दा काफी रिपिटेटिव हो जाता है। पिछले 16 सालों से टीवी का हिस्सा रहे Rohitash Gaur कहते हैं छोटे पर्दे पर कुछ नया करने का स्कोप बेहद कम होता है। इसलिए वो नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी टीवी पर काम करें।

दुनियाभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का पालन किया जाता है, ऐसे में इस खास मौके से पहले ही जितेन लालवानी, आसिफ शेख और रोहिताश्व ...

रोहिताश्व आगे कहते हैं कि, ‘गीति को पहले डांस में इंटरेस्ट था और अब एक्टिंग में है, मैं उसे अक्सर टिप्स देता रहता हूं और एक्टिंग से जुड़ी मेरी जो भी जानकारी है वो भी शेयर करता हूं.’

बता दें कि रोहिताश्वा अक्सर अपनी दोनों बेटियों गीति और संजीती के साथ वाले फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक्टर के अनुसार, फिल्ममेकर राजकुमार हीरानी (Rajkumar Hirani) भी उनकी बेटी का एक वीडियो देख इम्प्रेस हुए थे और उन्होंने कहा था कि गीति के टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए।

कई साल से टीवी से जुडे हैं रोहिताश 

Rohitash Gaud Is An Indian Film And Television Actor - बाॅलीवुड की 16 फिल्मों में काम करने के बाद भी इस एक्टर काे नहीं मिला अच्छा राेल - Amar Ujala Hindi News Live

पिछले 6 सालों से भाबीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते आ रहे है। इससे पहले रोहितश्वा गौर पहले लापतागंज, चिड़ियाघर के अलावा और भी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री में रोहिताश गौर को 3 दशक पूरे हो चुके हैं। साल 1991 में उन्होंने पहली बार नीम का पेड में काम किया था। वहीं फिल्मों की बात करें तो साल 2000 में रीलीज हुई मूवी ‘क्या कहना’ में वह पहली बार दिखे थे।

"