Posted inक्रिकेट

Khatron Ke Khiladi सीजन 12 रोहित शेट्टी के साथ स्टंट करते नजर आएंगे प्रतीक संग ये सेलेब्स, देखें पूरी लिस्ट

Khatron Ke Khiladi सीजन 12 रोहित शेट्टी के साथ स्टंट करते नजर आएंगे प्रतीक संग ये सेलेब्स, देखें पूरी लिस्ट

Khatron Ke Khiladi 12:  टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 15 हाल ही में खत्म हुआ है। जिसके बाद से अब दर्शकों को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का बेसब्री से इंतजार है। इतना ही नहीं इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के नाम भी अब मीडिया में सामने आने लगे है। तो चलिए आपको बताते वो कौन से कलाकार हैं जिनका नाम खतरो के खिलाड़ी 12 के लिए सामने आ रहा है।

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)

बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनरअप रहे प्रतीक सहजपाल को खतरों के खिलाड़ी के प्रतिभागी बनने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि, प्रतीक इसके लिए तैयार हुए है या नहीं।

उमर रियाज (Umar Riaz)

बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज ने भी बीबी 15 के जरिए टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। प्रतीक के साथ-साथ उमर भी खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतिभागी बताए जा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमर खतरों के खिलाड़ी 12 के डेयरडेविल स्टंट कर पाते हैं या नहीं।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

इस लिस्ट में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है। कथित तौर पर खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए संपर्क किया गया है। पिछले सीजन में उनके पति अभिनव शुक्ला शो के प्रतिभागी रह चुके हैं। जहां उन्हें एक से बढ़कर एक स्टंट करते देखा गया था।

सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal)

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल से भी खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि वो इस समय नागिन 6 की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सिम्बा इस शो के लिए समय निकाल पाते हैं या नहीं।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

इस लिस्ट में बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी दीपिका कक्कड़ का नाम भी शामिल हैं। दीपिका भी खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ सकती हैं।

Exit mobile version