सेक्सी अंदाज़ के लिए जाती है बिग बॉस 14 की ये कंटेस्टेंट, इनके बैकलेस ब्लाउज़ बन चुके हैं इनकी पहचान

टीवी की विवादित शो बिग बोस की कंटेस्टेंट हम पवित्रा पुनिया के सेक्सी लुक की ही चर्चा कर रहे हैं. पवित्रा बेहद सेक्सी तो हैं ही साथ ही वो काफ़ी बोल्ड भी हैं. उनके साड़ी पहनने के अंदाज़ के अलावा उनके बैकलेस ब्लाउज़ और ख़ास टैटू ने सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच रखा है. तो आप भी देखें इनका ये लुक

स्प्लिट्स विला से अपने करियर की शुरुआत

स्प्लिट्स विला से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पवित्रा ने गीत हुई सबसे पराई और लव यू ज़िंदगी में भी काम किया है, लव यू ज़िंदगी में उनके अपोज़िट थे सिद्धार्थ शुक्ला, जो आजकल बिग बॉस में बतौर सीनीयर नज़र आ रहे हैं.

बैकलेस ब्लाउज़ के लिए काफ़ी फ़ेमस

पवित्रा अपने साड़ी पहनने के अलग अंदाज़ और बैकलेस ब्लाउज़ के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं और उनका टैटू भी कम सेक्सी नहीं.

शो में वो अच्छा कर रही हैं और लग रहा है कि वो काफ़ी आगे जायेंगी. पवित्रा ने अपने हॉट अंदाज़ से ही नहीं बल्कि अपने आत्मविश्वास से भी यह दिखाया है कि वो लंबा जायेंगी और शो में बहुत कुछ कर दिखायेंगी.

पवित्रा का असली नाम नेहा सिंह है

आपको बता दे बात पवित्रा का असली नाम नेहा सिंह है, लेकिन वो फेमस अपने स्क्रीन नेम से.हुईं वो कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं और स्प्लिट्स विला तीन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

नेहा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. वो 34 साल की हैं. 22 अगस्त 1986 उनकी जन्म तिथि है. उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई और वो आईपीएस बनना चाहती थीं और उन्होंने डेढ़ साल की कोचिंग भी ली थी. लेकिन उनका नसीब उन्हें इस लाइन में ले आया.

पवित्रा ने डायन और नागिन जैसे शो भी किए हैं लेकिन उनकी रियल साइड तो अब ही देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि पवित्रा पूर्व बिग बॉस कन्टेंस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स रह चुकी हैं।

दोनों का ब्रेकअप काफी बिटर रहा था, जिस वजह से ये दोनों आज भी एक-दूसरे से खिलाफ बयानबाजी करते नजर आते हैं।

और हां जहां तक फैशन की बात है, तो यह बाला बिग बॉस के घर में भी स्टाइलिश अवतार में ही दिखाई दे रही है.

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

Happy birtyday: कमल हासन के एक फैसले ने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार,जानें कैसे |

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया ये पोस्ट |

11 NOVEMBER 2020: भारत में कोविड-19 के मामले 86 लाख के पार, रिकवरी रेट भी बढ़ी |

अक्षय कुमार इस वजह से नहीं करते हैं शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म |

घरेलू नुस्खे में जरूरत से ज्यादा काढ़ा हमारे शरीर को पंहुचाता है नुक्सान |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *