Big boss 15 में कई सेलेब्रिटीज़ के नाम अप्रोच किया गया, लेकिन इस शो में कुछ ही सेलेब्रिटीज़ के नाम कन्फर्म हुए हैं। देखे कौन कौन है शामिल।
Big boss 15 में कौन सेलेब्रिटीज़ आएंगे ये अभी ऑफिशली कन्फर्म नही हुआ है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के इस शो में 5 कॉन्टेस्ट्स का नाम कन्फर्म हो चुका है। जिसमें ये 5 नाम हैं।
अर्जुन बिजलानी
इटाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे अर्जुन बिजलानी का नाम बिग बॉस 15 के लिए कन्फर्म किया गया है। बता दें सोर्सेज के मुताबिक बिग बॉस 15 के लिये अर्जुन एक दो दिन पहले हामी भर दिए हैं। वहीं बालिका वधू फेम नेहा मर्दा कुछ दिन पहले बिग बॉस 15 का ऑफर स्वीकार कर चुकी हैं।
नेहा मार्दा
नेहा ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिये अप्रोच किया गया है। वहीं अब खबर है कि नेहा ने यह अप्रोच स्वीकार कर लिया है। koimoi के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शो के लिये 3 नाम और कन्फर्म कर लिए गये हैं, जो इस शो का हिस्सा होंगे।
सना मकबूल
रिपोर्ट के अनुसार, सना मकबूल खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं। सना अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं कि वह बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चाहती हैं। इस शो को लेकर सना की एक चैनल से बात चल रही थी, जिसके बाद पता चला कि वह बिग बॉस 15 का ऑफर स्वीकार कर चुकी हैं।
रिद्धिमा पंडित
एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीवी शो के पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का ऑफर स्वीकार कर चुकी हैं और इस सीजन की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।
करण नाथ
करण नाथ प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं। फ़िल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में करण नजर आए थे। वहीं सोर्स के द्वारा इस शो में करण नाथ का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। सोर्स ने ‘koimoi’ को बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इस शो में नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
बिग बॉस 15 ओटीटी वूट पर चलेगा
बिग बॉस 15 इस बार कुछ देरी से स्टार्ट होगा। बताया जा रहा है कि इस बार छः हफ्ते की देरी से शुरु होगा। और इस शो को खुद सलमान खान होस्ट करेंगे। टीवी पर प्रीमियर किए जाने से पहले इसे ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नाम से वूट ऐप (Bigg Boss OTT on Voot) पर शुरू किया जाएगा और उस सेगमेंट को फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे।
‘बिग बॉस ओटीटी’ के कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई नामों की चर्चा है, जिनमें निया शर्मा, करण वाही, करण पटेल, मोहसिन खान, अविनेश रेखी, दिव्या अग्रवाल, सुरभि चंदना और वरुण सूद का नाम शामिल है।