Kristen Stewart: इस मॉडर्न जमाने में लड़के-लड़कियां के रिश्ते बस नाम के होते हैं. क्योंकि अब सौ प्रतिशत में से दो प्रतिशत ही लोग ऐसे होते हैं जो एक दूसरे से निःस्वार्थ और सच्चे दिल से प्यार करते हैं. आपने कई बार सुना होगा की लड़कों को लड़कों में इंटरेस्ट आने लगी है और फिर वो उससे प्यार करने लग जाते हैं. उसके बाद शादी भी कर लेते हैं.
वैसे ही हॉलीवुड अभिनेत्री (Kristen Stewart) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड डायलन मेयर से शादी की. चलिए आगे बताते हैं की ये दोनों कितने सालों से प्यार करती थी और इनके शादी में लोग आए या नहीं?
इतने साल तक एक-दूसरे को किया डेट
Kristen Stewart e Dylan Meyer si sono appena sposate 🥹💍#KristenStewart pic.twitter.com/jJnWJZjFJQ
— Jessica ♉️ (@JessicaScotto91) April 21, 2025
बता दें की हॉलीवुड एक्ट्रेस (Kristen Stewart) और डायलन मेयर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि क्रिस्टन ने लॉस एंजिलिस में अपनी गर्लफ्रेंड से करीबी लोगों के बीच शादी की. यह शादी कल संडे 20 अप्रैल 2025 को हुई. क्रिस्टन स्टीवर्ट और डायलन मेयर साल 2019 में रिलेशनशिप में आए थे, दोनों ने करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया.
Also Read… 100+ फिल्मों और 230 करोड़ की नेटवर्थ – अमिताभ बच्चन के साथ दिखा ये बच्चा अब है मेगा स्टार
जानें दोनों की लव स्टोरी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, (Kristen Stewart) और उनकी गर्लफ्रेंड ने कोर्टहाउस से विवाह लाइसेंस प्राप्त करने के बाद दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक सादे समारोह में शादी कर ली. अभिनेत्री एश्ले बेन्सन और उनके पति ब्रैंडन डेविस भी शादी में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टन और डायलन की मुलाकात एक फिल्म पर काम करने के दौरान हुई थी.
अगस्त 2019 में उनके रोमांस की अफवाहें सामने आईं. फिर अक्टूबर 2019 में दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया. अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 2021 में सगाई कर ली. क्रिस्टन ने यह भी बताया कि डायलन ने उन्हें प्रपोज किया था.
शादी के बाद बड़ी पार्टी
(Kristen Stewart) एक इंटरव्यू में उन्होनें कहा था, ‘मैं जब भी शादी करूंगी तो एक बड़ी पार्टी करना चाहूंगी.’ साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि वह एक दिन अचानक शादी कर लेंगी. ऐसा ही हुआ है, 20 अप्रैल को क्रिस्टन के अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली.
Also Read… कुंवारे लड़कों को क्यों लुभा रही हैं शादीशुदा महिलाएं? ये 7 कारण कर देंगे हैरान