एक वक्त था जब अक्षय कुमार को इंडस्ट्री का ‘प्ले बॉय’ कहा जाने लगा था। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी से अफेयर के बाद एक्टर ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी। इसके बाद से अक्षय ने अपनी मैरिड लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को काफी बैलेंस करके रखना शुरू कर दिया और काम पर फोकस करना शुरू कर दिया था। लेकिन जब अक्षय ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्में साइन कीं तो पर्दे पर उनकी कैमेस्ट्री के खूब चर्च हुए
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से किया था. जो हिट रही थी. इस फिल्म में दोनों ने ऐसे सीन्स दिए जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि, दोनों करीब आ रहे हैं. अंदाज के बाद मुझसे शादी करोगी और ऐतराज में भी दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया और आखिरी बार ये जोड़ी वक्त फिल्म में.नजर आई.
यह भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार को गोवा में ट्विंकल खन्ना ने पकड़ा था रंगेहाथ, फिर गुस्से में किया था ये काम
प्रियंका और अक्षय का अफेयर
वहीं खबरें ऐसी भी आने लगीं कि प्रियंका और अक्षय का अफेयर चल रहा है। इस बात की जानकारी जब ट्विंकल को लगी तो उन्होंने इन बातों को इग्नोर किया क्योंकि ट्विंकल खुद एक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो वह जानती हैं कि कई बार स्टार्स के लिंकअप की खबरें आती ही रहती हैं,
कभी फिल्में हिट कराने के लिए तो कभी सिर्फ रूमर्स के तौर पर। लेकिन जब वक्त के साथ ये चर्चा भी बढ़ती गई तो ट्विंकल ने इसकी तह तक जाने का सोचा। ट्विंकल को अक्की पर तब शक होने लगा था जब वह शूटिंग सेट पर उनका फोन नहीं उठा पाते थे या फिर घर परिवार को समय नहीं दे पाते थे। उस रोज अक्षय औऱ प्रियंका की फिल्म वक्त की शूटिंग चल रही थी।
वह वक्त के सेट पर जा पहुंचीं
सेट गोवा में लगा था, वहीं ट्विंकल फिल्म की कास्टिंग क्रू से संपर्क में रहती थी। वहीं से उन्हें अक्षय और प्रियंका के बारे में और गॉसिप्स का पता चला। खबरें थीं कि इसके बाद ट्विंकल ने सीधा प्रियंका चोपड़ा को फोन किया और उन्हें काफी कुछ सुना दिया। वहीं प्रियंका ने भी पलट कर ट्विंकल को जवाब दिए थे। अब ट्विंकल काफी गुस्से में थीं। ऐसे में वह वक्त के सेट पर जा पहुंचीं। गोवा में वह प्रियंका से बात क्लियर करने पहुंची थीं, लेकिन प्रियंका उस वक्त होटल में मौजूद नहीं थीं। वहीं अक्षय कुमार ने ट्विंकल को होटल की लॉबी में देख लिया।
अक्षय ने कहा हां मेरा प्रियंका के साथ अफेयर है
जब वह ट्विंकल के पास पहुंचे तो ट्विंकल औऱ अक्षय के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। ये बहस इतनी बढ़ गई थी कि आसपास लोगों को सुनाई देने लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल के स्टाफ मेंबर्स ने भी बताया था कि अक्षय और ट्विंकल के बीच काफी तेज बहस हुई जिसमें प्रियंका का नाम काफी बार लिया गया। खबरें ये तक थीं कि अक्षय ने गुस्से मे ट्विंकल से कह डाला था कि हां मेरा प्रियंका के साथ अफेयर है,
ऐसे में ट्विंकल गुस्से में 2 साल के आरव (बेटा) को उनके पास छोड़ कर वापस मुंबई आ गई थीं। हालांकि जब इस बारे में ट्विंकल से मीडिया ने पूछा था तो उन्होंने इस खबर को बकवास बताया था। वहीं अक्षय ने भी इस खबर को बेबुनियाद बताया था।