Posted inबॉलीवुड

सलमान खान के घर में एक साथ आई दो खुशियां, बहन अर्पिता ने दी गुड न्यूज, बांटी जा रही है मिठाईयां

Two-Happiness-Came-Together-In-Salman-Khans-House

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिलना। लेकिन कैसी भी सिचुएशन हो पूरा खान परिवार एक साथ नजर आता है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पिता सलीम खान का बर्थडे पूरे परिवार के साथ मनाया। इससे पहले अरबाज के बेटे अरहान का जन्मदिन भी पूरे परिवार ने साथ में सेलिब्रेट किया था।

वहीं अब खान परिवार की लाडली अर्पिता खान को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है। अर्पिता की इस गुड न्यूज को सुनने के बाद फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Salman Khan की बहन ने सुनाई गुडन्यूज

अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान एक बार फिर से मां बनने वाली हैं, तो ऐसा कुछ भी नहीं है। बता दें कि अर्पिता ने मुंबई में अपना एक नया रेस्टोरेंट खोल लिया है। जी हां बीते दिन अर्पिता अपने नए रेस्टोरेंट के लॉन्च इवेंट पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ पति आयुष शर्मा भी नजर आए। बता दें कि अर्पिता के नए रेस्टोरेंट का नाम मर्सी इंडिया है।

हालांकि, इस इवेंट में सलमान खान तो नजर नहीं आए, लेकिन अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री अपनी बेटी अलीजेग के साथ यहां पहुंचे थे। खान परिवार की एक्स बहू मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के साथ पहुंची। वहीं सीमा सजदेह भी अपने बेटे निरवान खान के साथ नजर आईं।

Salman Khan की बहन अर्पिता का नया सफर

सलमान खान (Salman Khan) की छोटी बहन अर्पिता खान और बेहनोई आयुष शर्मा के रेस्टोरेंट के ओपनिंग की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शामिल हुए सभी लोग काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस ओपनिंग डे की झलकियां दिखाते हुए विरल भियानी इंस्टाग्राम पेज पर अर्पिता को टैग करके लिखा, “मुंबई को नया हॉटस्पाॉट ‘मर्सी इंडिया’ मिला है। अर्पिता खान ने की हॉस्पिटालिटी में नई जर्नी की शुरुआत।” इनके साथ उनके रेस्टोरेंट के पेज को टैग भी किया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, एडिलेड टेस्ट से पहले ही इस युवा खिलाड़ी की हुई मौत

Salman Khan की एक्स भाभी ने भी नई शुरुआत

बता दें कि अर्पिता और आयुष से पहले सलमान खान (Salman Khan) की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बेटे के साथ रेस्टोरेंट की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने भी मुंबई के बांद्रा में Scarlett House नाम का एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला है। मलाइका ने इस ब्रांड बिजनेस में अपने बेटे अरहान को पार्टनर बनाया है। जहां एक तरफ सलमान खान का परिवार दहशत में डूबा था।

वहीं अब एक बार फिर से खान परिवार में खुशियां लौट रही हैं। जिसे देख फैंस भी काफी एक्साइडेट नजर आ रहे है कि इस परिवार के लोग एक्टिंग छोड़ किसी और फील्ड में भी हाथ आजमा रहे हैं। वहीं सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर की शूटिंग में बिजी हैं और साथ बिग बॉस 16 को भी होस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 7 साल की उम्र में अगवा हुआ बच्चा, 30 साल बाद घर लौटा, देखकर मां-बहन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना 

Exit mobile version