Posted inबॉलीवुड

 ‘उड़ान’ की अभिनेत्री कविता चौधरी ने 62 साल की उम्र में तोड़ा दम, फैंस में पसरा मातम 

Udaan-Actress-Kavita-Chaudhary-Is-No-More-Breathed-Her-Last-At-The-Age-Of-67

Kavita Chaudhary : शुक्रवार को टेलीविजन इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ उठी है। 80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) का देहांत हो गया है। 16 फरवरी को उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। 62 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेत्री का निधन हुआ है। कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) ने टीवी इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है। 1989 में वह मशहूर शो ‘उड़ान’ (Udaan) का हिस्सा रहें थी।

उड़ान की अभिनेत्री Kavita Chaudhary ने दुनिया को कहा अलविदा

Kavita Chaudhary

शुक्रवार का दिल टेलीविजन दर्शकों के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा है। 16 फरवरी 2024 की तारीख फैंस के लिए बेहद खराब रही। दरअसल, इस दिन टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) का देहांत हो गया है। दिल का दौरा करने की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर दर्शकों के लिए काफी भारी रही। बता दें कि वह लंबे समय से कैसर से जंग लड़ रही थी। वहीं, उनकी मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ उठी है। फैंस उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

Kavita Chaudhary आई थी अपनी बहन की बायोपिक में नजर

Kavita Chaudhary

कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) का दर्शकों और टीवी जगत के लिए भारी नुकसान है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो उन्हें हार्ट अटैक के बाद अमृतसर के पवित्रा देवी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और उनका इलाज चला। हालांकि, डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिल सकी। मालूम हो कि कविता चौधरी भारत की दूसरी महिला आईपीएस ऑफिसर कांचन चौधरी भट्टाचार्य की छोटी बहन हैं।

उन्होंने अपनी बहन की पायोपिक में अहम किरदार की भूमिका अदा की थी। साल 1989 का उड़ान सीरियल कांचन चौधरी की कहानी थी। इसमें कविता चौधरी के किरदार का नाम कल्याणी सिंह था। इस सीरीज में अभिनेय करने के अलावा उन्होंने इसको लिखा और निर्देश भी किया था। ‘उड़ान’ सीरियल को उस दौरान खूब सफलता मिली थी।

यह भी पढ़ें : 4 कारण क्यों मुश्लिम लड़कों के साथ लव मैरिज करने के बाद भी दुखी रहती है हिंन्दू लड़कियां, सालभर में ही हो जाता है तलाक

ऐसा रहा है Kavita Chaudhari का करियर

Kavita Chaudhary

कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) एक भारतीय टीवी अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता और लेखिका थीं। हालांकि, उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। 1981 में ‘अपराधी कौन’ सीरियल के जरिए उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में काम कदम रखा था। इसके बाद वह 1989 से 1991 तक ‘उड़ान’ में नजर आईं। फिर कविता चौधरी ने ‘योर ऑनर’ में काम किया। इतना ही नहीं वह 2015 में आए क्राइम बेस्ड शो ‘आईपीएस डाइयरीज़’ में एंकर थी। 80-90 के दशक में कविता चौधरी भारत में HUL के सर्फ डिटर्जेंट विज्ञापनों का भी प्रसिद्ध चेहरा थीं।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल की उल्टी गिनती शुरू! रणजी ट्रॉफी में उनके सबसे दुश्मन ने ठोके 96 रन, टीम इंडिया में एंट्री पक्की

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version