Posted inबॉलीवुड

शूटिंग की आड़ में इस एक्टर ने रेखा के साथ जबरदस्ती किया था ‘LIPLOCK KIS’, 10 मिनट तक तड़पती रही थी एक्ट्रेस

Under-The-Guise-Of-Shooting-This-Actor-Forced-Rekha-To-Do-Liplock-Kis-The-Actress-Kept-Tormenting-Her-For-10-Minutes

Rekha: बॉलीवुड की एवर्ग्रीन एक्ट्रेस रेखा का नाम आज भी बेस्ट एक्ट्रेस में से एक में शुमार है। 69 साल की होने के बाद भी रेखा (Rekha) के खूबसूरती के चर्चा हर जगह है। रेखा अपनी बेस्ट ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती है। आज हम आपको रेखा से जुड़ा एक बड़ा किस्सा सुनाएंगे। बता दें ये किस्सा तब का है जब रेखा सिर्फ 15 साल की थी। उस समय वो फिल्मों में काम करना शुरू ही की थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ कुछ ऐसा हुए जिसके बाद बवाल मच गया था।

एक्टर ने Rekha के साथ जबरदस्ती किया किस

Rekha

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा (Rekha) के साथ 5 मिनट तक जबरन किस किया गया था। साथ ही वहां मौजूद सभी लोग जोर से तालियां बजा रहे थे। शूटिंग के बाद एक्ट्रेस के आंसू बंद ही नहीं हो रहे थे। एक्ट्रेस को इस बात का काफी बुरा लग रहा था। इस बात की काफी ज्याद चर्चा भी हुई थी। ये बात तब की है जब रेखा सिर्फ 15 साल की थी, उन्होंने जब फिल्मों में काम करना शुरू ही किया था। उस दौरान एक स्टूडियो में एक एक्टर ने रेखा को शूटिंग के कारण जबरदस्ती 5 मिनट तक किस किया था।

खूब मचा था बवाल

Rekha

इस किस के बाद काफी बवाल मचा था। इस किस की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये किस्सा फिल्म दो शिकारी की शूटिंग के टाइम का है। फिल्म दो शिकारी के निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर राजा नवाथ थे। इस फिल्म के लीड एक्टर बिश्वजीत थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग से पहले कुलजीत राजा और बिश्वजीत के बीच एक प्लान हुआ था कि रेखा (Rekha) के साथ ये ट्विस्ट किया जाए।

डायरेक्टर ने नहीं बोला कट

Rekha

रेखा (Rekha) इस बात से अनजान थी। जब इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक सीन करना था। बिश्वजीत ने रेखा को 5 मिनट तक किस किया। डायरेक्टर 5 मिनट तक कट भी नहीं बोल रहे थे वही एक्टर बिश्वजीत रेखा को किस करना बंद भी नहीं कर रहे थे। बिश्वजीत रेखा को लगातार 5 मिनट तक किस कर रहे थे, जिसे देखकर आस-पास में खड़े लोगों ने जोरों से तालियां और सीटियां बजानी शुरू कर दी। ये सुनकर रेखा को और ज्यादा बुरा लगने लगा था और वो रोना शुरू कर दी थी।

इस किस सीन के बाद सिनेमा जगत में रेखा का नाम बिश्वजीत के साथ जुड़ने लगा था। मीडिया में इन दोनों की काफी ज्यादा चर्चा होनी लगी थी। इस बात को लेकर एक्टर बिश्वजीत ने रेखा से कहा था कि उनकी कोई गलती नहीं वो सिर्फ शूटिंग के कारण डायरेक्टर की बात का पालन कर रहे थे।

अभिषेक बच्चन बने SBI एजेंट, हर महीने ले रहे हैं 18 लाख रूपये सैलरी, खतरों पर खेल बेटी-बीवी के लिए कमा रहे हैं पैसे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version