कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इन दिनों अपनी खराब सेहत के कारण खबरों में छाए हुए हैं। पूरा देश उनके लिए दुंआ मांग रहा हैं। दरअसल राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई थी। फिलहाल उनकी हालत में सुधार हैं। लेकिन वह अभी तक वेंटिलेटर पर ही हैं।
हालांकि राजू (Raju Srivastava) की तबियत में सुधार आने के बाद उनके परिवार के साथ फैंस को भी बेहद खुशी हुई हैं। वहीं इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। जिस के बाद से उनके परिवार को और ज्यादा चिंता हो रही हैं।
Raju Srivastava के पास पहुंचा अनजान शख्स
दरअसल कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस समय डॉक्टरों की देखरेख में आईसीयू में भर्ती हैं। इस दौरान ही एक अनजान शख्स आईसीयू में चला गया और राजू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। ऐसे में राजू श्रीवास्तव का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर और ज्यादा चिंतित हो गया हैं।
राजू श्रीवास्तव की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के साथ सेल्फी लेने वाले अनजान शख्स से हॉस्पिटल के स्टाफ ने इस पूरे मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ की थी। बहरहाल किसी अनजान शख्स का राजू (Raju Srivastava) के पास चले जाना उनके परिवार के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। ऐसे में उन्होंने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से इस मामले में बात की हैं। वहीं अस्पताल ने भी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए आईसीयू के बाहर गार्ड्स को तैनात कर दिया गया हैं। अब कोई भी बिना इजाजत के अंदर नहीं जा सकता हैं।
जिम वर्कआउट के दौरान पड़ा हार्ट अटैक
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को जिम वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था। जिस के बाद उन्हें आनन – फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब उनकी हालत में पहले से काफी सुधार हैं लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया हैं।
यह भी पढ़िये :
“भारती हमारे इंडस्ट्री के नाम पर धब्बा है” राजू श्रीवास्तव ने खोले कई छुपे राज|
12 दिन के बच्चे को घर छोड़ काम पर लौटी Bharti Singh को मिल रहे ताने, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब|