मुंबई, Dil Hai Grey actors first look released: अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस का खबरों में बने रहने का कारण वीडियो या फोटो नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दिल है ग्रे’ (Dil Hai Grey) है। जल्द ही उर्वशी एक्टर विनीत कुमार सिंह के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। मालूम हो कि आज यानी शुक्रवार को दिल है ग्रे का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है।
‘Dil Hai Grey’ का फर्स्ट लुक आया सामने
आपको बता दें कि, फिल्म ‘दिल है ग्रे’ (Dil Hai Grey) में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, अभिनेता विनीत कुमार सिंह और एक्टर अक्षय ओबेरॉय मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसी बीच आज मूवी का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें फिल्म के लीड कलाकार नजर आ रहे है। मालूम हो कि, अभिनेता विनीत कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है।
फिल्म का आधार काफी दिलचस्प
गौरतलब है कि, अपकमिंग फिल्म ‘दिल है ग्रे’ का पोस्टर जारी करते हुए एक्टर विनीत कुमार सिंह ने फिल्म के बारें में बताया कि, फिल्म का आधार काफी दिलचस्प है और मैं फस्र्ट लुक वाले पोस्टरों को मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं। “यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है, वास्तव में यह मेरे लिए एक रोमांचक प्रोजेक्ट है, मुझे सूसी और रमेश सर के साथ काम करने का मौका मिला है।”
Dil Hai Grey इस महीने में होगी रिलीज
एम. रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित, सूरज प्रोडक्शन की इस फिल्म को सूसी गणेशन, एसोसिएट प्रॉसर मंजरी सुसिगनेशन, 4वी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित किया गया है।उर्वशी ने साझा किया कि फिल्म की कहानी पर मेरा ध्यान था और मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म का आनंद मिलेगा। फिल्म का विषय काफी दिलचस्प है, यह निश्चित रूप से मुझे पहले से ही उत्साहित करने में कामयाब रही है और मुझे उम्मीद है कि पोस्टर सभी के उत्साह को और बढ़ा देंगे। फिल्म जुलाई में पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
Depicting the shades of Gray through this captivating crime drama!
Here's the 1st look posters of our film "Dil Hai Gray" hit the theatres in July 2022.@Akshay0beroi @UrvashiRautela
Produced by M Ramesh Reddy, Directed by
Susi Ganeshan & associate producer Manjari Susi Ganeshan pic.twitter.com/985prqOdWq— Vineet Kumar Singh (@vineetkumar_s) April 15, 2022
फिल्म को लेकर एक्टर्स ने कही ये बात
फिल्म दिल है ग्रे (Dil Hai Grey) एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी पर बेस्ड है, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प है। वहीं अगर बात करें इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर विनीत सिंह द्वारा निभाए गया किरदार की तो इसमें उनकी भूमिका एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जिसे राजनीतिक और आर्थिक रूप से शक्तिशाली लोगों के कॉल टेप करने के लिए कहा जाता है। और इसके बाद कई रहस्यों का खुलासा होता है। अक्षय आगे कहते हैं कि जब मैंने पहली बार रोल के बारे में सुना, तो मुझे हां कहने में सोचने की जरूरत नहीं पड़ी। फिल्म में मेरा कैरेक्टर निश्चित रूप से मुझे एक अभिनेता के रूप में स्थापित करेगा, और इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता।