Posted inबॉलीवुड

ईरानी महिलाओं के समर्थन में Urvashi Rautela ने कटवाए अपने बाल, कहा – “महिलाओं का सम्मान करें……

ईरानी महिलाओं के समर्थन में Urvashi Rautela ने कटवाए अपने बाल, कहा - &Quot;महिलाओं का सम्मान करें......

ईरान में काफी लंबे अरसे से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है। लेकिन कुछ समय से वहां की महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध करना शुरू कर दिया हैं। इसी के चलते ही ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। एक तरफ जहां आम लोग सोशल मीडिया के सहारे महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं ।

वहीं दूसरी और बॉलीवुड सितारे भी ईरानी महिलाओं के सपोर्ट में सामने आ रहे है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद अब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी ईरानी महिलाओं के समर्थन में मैदान में उतर आई हैं।

Urvashi ईरानी महिलाओं के समर्थन में आई आगे

ईरानी महिलाओं के समर्थन में Urvashi Rautela ने कटवाए अपने बाल, कहा – “महिलाओं का सम्मान करें……

दरअसल अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ईरान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफआगे आकर सोपर्ट कर रही है। उन्होंने दिवगंत महसा की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही ईरानी महिलाओं के सपोर्ट में अपने बाल तक कटवा लिए है। उर्वशी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिये दी है। साथ ही उन्होंने अमिनी की मौत पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

उर्वशी ने बाल कटवाते हुए शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर साझा की गई इन तस्वीरों में उर्वशी (Urvashi Rautela) जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है और उनके पास बैठा एक शख्स उनके बाल काट रहा है। वहीं उन्होंने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि,

“मैं बाल कटवा रही हूं। ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में मैंने बाल काटे है। जो ईरानी नैतिकता पुलिस द्वारा और सभी लड़कियों के लिए महसा अमिनी की गिरफ्तारी के बाद विरोध में मारे गए हैं और 19 वर्षीय उत्तराखंड निवासी अंकिता भंडारी के लिए।”

उर्वशी ने सपोर्ट में लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट

ईरानी महिलाओं के समर्थन में Urvashi Rautela ने कटवाए अपने बाल, कहा – “महिलाओं का सम्मान करें……

उर्वशी (Urvashi Rautela) ने आगे लिखा,

“दुनिया भर में महिलाएं अपने बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं। महिलाओं का सम्मान करें। महिलाओं की क्रांति के लिए एक वैश्विक प्रतीक। बालों को महिलाओं की सुंदरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। बालों को काटकर सार्वजनिक रूप से महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वह किसी को यह तय नहीं करने देंगी कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए।”

 

यह भी पढ़िये :

ट्रोलिंग को लेकर Urvashi Rautela ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “एक महिला बिना डरे प्यार करती है…..|

ऋषभ पंत के प्यार में डूबी Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई, यूजर्स बोले – “उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली….|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version