Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती हैं पूरी लाइमलाइट ले जाती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लाखों दिलों की मलिका अब तक एक भी हिट फिल्म का स्वाद नहीं चख पाई हैं। लेकिन इसके बावजूद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे?
विदेश में भी है Urvashi Rautela की पहचान
बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छा खासी है। एक्ट्रेस पूरी दुनिया में घूम-घूमकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस को भारत का गौरव और सबसे शक्तिशाली महिला 2022 का अवार्ड भी मिल चुका है। ये अवॉर्ड पाने वाली वह पहली भारतीय हैं। इस अवॉर्ड को उन्हें दुबई में दिया गया था। बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा फेम ना मिला हो, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी अमीर होती जा रही हैं और विदेशों में उनकी पहचान भी बढ़ रही है।
इतनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं Urvashi Rautela
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की नेटवर्थ लगभग 36 करोड़ रुपये है। उर्वशी की महीने की कमाई 45 लाख रुपये से भी ज्यादा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस फिल्मों और गानों से मोटी कमाई करती हैं। सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस एक गाने के लिए 35 से 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं एक फिल्म के लिए उर्वशी 3 करोड़ रुपये तक लेती हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी कमाई करती हैं। कई बड़े फैशन डिजाइनर की शो स्टॉपर बनने का भी उन्हें फायदा मिला है।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले वो फिल्म घुसपैठिया में नजर आई थी। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म रेनाटा फ़ोंटे में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव है। वह आफताब शिवदासानी के साथ कसूर फिल्म में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: 37 की होने के बाद भी 18 की लगती हैं ये एक्ट्रेस, मासूमियत से फैंस के दिलों की बनीं बैठी हैं रानी