Posted inबॉलीवुड

Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा – “पहले शक्ल देख अपनी……

Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा - &Quot;पहले शक्ल देख अपनी......
Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा - "पहले शक्ल देख अपनी......

बीते शुक्रवार बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें टीवी के और नॉन टीवी सेलेब्स ने हिस्सा लिया। लेकिन शो में अचानक एक शख्स की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल शो में मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) ने भी एंट्री ली। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शो में यौन उत्पीड़न के अरोपी साजिद खान भी हिस्सा लेंगे।

ऐसे में लोगों ने कलर्स चैनल को कोसना शुरू कर दिया है और फिल्ममेकर को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि साजिद (Sajid Khan) का समर्थन करने के लिए र एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी ट्रोल किया जा रहा है।

Sajid Khan का कश्मीरा शाह ने किया सपोर्ट

 

दरअसल बीते रविवार को कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए साजिद खान (Sajid Khan) की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा,

“मैंने बस अभी वूट पर बिग बॉस देखा और मैं कहना चाहती हूं कंटेस्टेंट कमाल के हैं। अभी कुछ मेरे फेवरेट हैं। साजिद खान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया बस। उनकी बहन फराह खान ने उन्हें अच्छी सलाह दी। मैं उन्हें टीवी पर और देखने का इंतजार कर रही हूं।”

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई कश्मीरा

Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा – “पहले शक्ल देख अपनी……

कश्मीरा के इस ट्वीट के बाद लोग भड़क उठे है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस का एक औरत होकर #MeToo आरोपी का समर्थन करना बिल्कुल गलत है। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये यह तक कह डाला है कि कश्मीरा यह सब पैसों के लिए कर रही है। वहीं कुछ लोग उन्हें फेक फेमिनिस्ट बुला रहे है। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने कश्मीरा के पुराने क्लिप उठा के उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।

साजिद पर कई एक्ट्रेसेस ने लगाए गंभीर आरोप

Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा – “पहले शक्ल देख अपनी……

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 #MeToo मूवमेंट के दौरान फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, अहान समेत 9 से ज्यादा एक्ट्रेसेस के नाम शामिल थे। इसके बाद से ही साजिद खान लाइमलाइट से दूर हो गए थे। फिलहाल वह पूरे चार साल बाद किसी शो में नजर आए है।

 

यह भी पढ़िये :

Big Boss 16 में Sajid Khan के शामिल होने पर भड़के दर्शक, दिलाई ‘मीटू आंदोलन’ की याद|

इन 8 लोगों की वजह से टिका हुआ है Salman Khan का स्टारडम, 30 साल से बरकरार है भाई का जलवा|

Exit mobile version