Tina Datta: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन में अपने किरदार से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उतरन शो से एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वह बिग बॉस 16 में नजर आईं। उनका नाम एक्टर शालीन भनोट के साथ भी जुड़ा था और दोनों के रिलेशन की खबरों को काफी हवा भी मिली थी। वहीं हाल ही में टीना दत्ता (Tina Datta) ने बिना शादी के मां बनने के बारे में बात की है।
बिना शादी के मां बनेंगी Tina Datta
हाल ही में एक इंटरव्यू में टीना दत्ता (Tina Datta) ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा – ‘मेरे पेरेंट्स ने हमेशा ही मुझे सपोर्ट किया है। उन्होंने मुझे कह दिया है कि अगर मैं शादी नहीं करती हूं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। पैरेंट्स ने तो ये भी कहा है कि अगर शादी नहीं करती हूं तो मैं सेरोगेसी के जरिए मां बन सकती हूं।’ एग्ज फ्रीजिंग को लेकर एक्ट्रेस ने कहा – ‘मैं एग्ज फ्रीजिंग को लेकर भी बहुत ओपन हूं।
हर लड़की को कराने चाहिए एग्ज फ्रीज – Tina Datta
टीना दत्ता (Tina Datta) ने आगे कहा – मेरे एक दोस्त ने मुझे एग्ज फ्रीज कराने के लिए कहा था। मुझे लगता है कि हर लड़की को 25 में अपने एग्ज फ्रीज करा लेने चाहिए, क्योंकि उस समय आपके एग्ज की क्वालिटी बेस्ट होती है। अगर उस समय नहीं करा पाए हैं, तो 35 की उम्र तक एग्ज फ्रीज कराना ठीक रहता है। मुझे लगता है कि आजकल हर महिला इस चीज को अपना रही है।’
डेब्यू पर झटके 2 विकेट, फिर कभी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ नाइंसाफी
टीना दत्ता वर्कफ्रंट
वहीं टीना दत्ता (Tina Datta) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाया था। वह वेब शो नक्सलबादी में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें राजीव खंडेलवाल और श्रीजिता डे लीड रोल में थे। इसके अलावा, कोई आने को है. डायन जैसे टीवी सीरियल्स में भी टीना में भी नजर आ चुकी है। वहीं टीना रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीजन 16 में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार हम रहे ना रहे हम शो में देखा गया था। जिसमें उनके साथ लीड रोल में जय भानुशाली थे।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय या प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि बॉलीवुड की ये हसीना है सबसे रईस, 4600 करोड़ संपत्ति की है मालकिन