Actors: इंडस्ट्री में कई लोकप्रिय सितारे हैं जिन्होंने अब पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी जीवनशैली अपना ली है. ये सितारे अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. कुछ सितारों ने अपनी सेहत के लिए शाकाहार अपनाया तो कुछ ने अन्य कारणों से शाकाहारी जीवनशैली अपनाई. आइए, हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही एक्टर्स (Actors) के बारे में बताते हैं.
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर्स (Actors) अक्षय कुमार का है, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं. खिलाड़ी कुमार अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और अनुशासन के लिए भी मशहूर हैं. बॉलीवुड के शाकाहारी अभिनेताओं में से एक अक्षय शुद्ध शाकाहारी जीवनशैली का समर्थन करते हैं. खबरों के मुताबिक, अक्षय ने अपनी मर्जी से शाकाहारी भोजन अपनाया है.
Also Read…टीम इंडिया की ‘सुपरस्टार वेजिटेरियन ट्रायो’! ये 3 खिलाड़ी बिना मांस के बना रहे हैं मसल्स
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह एक्टर्स (Actors) अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अपने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 में अमिताभ ने खुलासा किया था कि जवानी के दिनों में वह नॉनवेज खाते थे, लेकिन अब उन्होंने नॉनवेज, मिठाई और चावल से दूरी बना ली है. अमिताभ बच्चन को पेटा इंडिया का सबसे हॉट शाकाहारी सेलिब्रिटी भी नामित किया गया है.
आमिर खान
बॉलीवुड अभिनेता (Actors) आमिर खान का मामला याद आता है. आमिर खान पहले नॉन-वेज खाते थे. वह खूब मछली, चिकन, मीट और अंडे खाते थे, लेकिन अब उन्होंने नॉन-वेज छोड़ दिया है और वेगन बन गए हैं. आमिर ने खुद एक बार इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऐसा अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के कहने पर किया था।
Also Read…Netflix पर CID तो आ गया, लेकिन क्या दया-प्रद्युमन को मिला पैसा? जानिए कितनी फीस में बिका पूरा शो