Posted inबॉलीवुड

दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज एक्टर की हुई मौत, सनी देओल का था बेहद करीबी

Veteran-Actor-Dies-Of-Heart-Attack-Was-Very-Close-To-Sunny-Deol

Actor: बॉलीवुड में सिर्फ़ लीड एक्टर ही फिल्मों के मास्टरमाइंड नहीं होते बल्कि कॉमेडियन भी अपनी कॉमेडी के ज़रिए फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करवाने में मददगार रहे हैं. कॉमेडी का दायरा आज इतना बढ़ गया है कि इसे एक प्रोफेशन के तौर पर देखा जाने लगा है. आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता और सनी देओल के करीबी दोस्त की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

इस Actor ने छोड़ा सबका साथ

Actor Vivek Shauq Died

दरअसल, इस कॉमेडियन का नाम विवेक शौक है. विवेक शौक ने कई टीवी शो और फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों को जीता है. खबरों की मानें तो विवेक शौक स्क्रीन पर स्लिम और फिट दिखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने खुद को बदलने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि वजन कम करने के चक्कर में वह अपनी जान गंवा देंगे।

Also read…सैफ अली खान का पाकिस्तान से निकला गहरा संबंध, कार्यवाही करते हुए सरकार करेगी सारी संपत्ति जब्त

इस वजह से हुई मौत

Vivek Shauq

एक्टर (Actor) विवेक शौक का महज 48 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. विवेक ने अभिनेता सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ में अपनी कॉमेडी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म सिनेमा जगत में बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. बता दें कि विवेक कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक शौक 3 जनवरी 2011 को अपना वजन कम करने के लिए ऑपरेशन (लिपोसक्शन सर्जरी) कराने के लिए ठाणे के एक नर्सिंग होम गए थे, लेकिन सर्जरी के दो घंटे बाद ही पता चला कि उनकी हालत काफी बिगड़ गई है. दिल का दौरा पड़ने के बाद विवेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

किसने दी मौत की जानकारी

विवेक की मौत की जानकारी कार्डियोलॉजिस्ट ने दी। डॉक्टर ने बताया, ‘उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था, उन्हें तीन इमरजेंसी शॉक भी दिए गए थे। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जी रहे थे, लेकिन कोमा में चले गए।’ सात दिन बाद यानी 10 जनवरी 2011 को उनकी मौत हो गई।

Also read….VIDEO: 60 की उम्र में भी बूढ़े नहीं हुए आमिर खान, बंद गाड़ी में नई गर्लफ्रेंड के साथ किया लिपलॉक

Exit mobile version