Posted inबॉलीवुड

“वह जिम्मेदार…” नागपुर दंगे पर स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी, विकी कौशल समेत इनको भी ठहराया जिम्मेदार

Vicky-Kaushal-Is-Responsible-Swara-Bhaskar-Broke-Her-Silence-On-Nagpur-Riots

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टी को खरीखोटी सुनाने में पीछे नहीं रहती हैं। जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। हाल ही में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के नाम से दो ट्वीट सामने आए हैं, जिसमें से एक विक्की कौशल की फिल्म छावा के निर्माताओं पर नागपुर दंगे भड़काने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरे में कुणाल कामरा की तारीफ की और एकनाथ शिंदे के कार्यकताओं पर भड़की।

Swara Bhaskar का पोस्ट हुआ वायरल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में इंटरनेट पर स्वरा भास्कर के दो पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक में लिखा है, छावा फिल्म उकसाने वाली थी। विक्की कौशल और मेकर्स नागपुर में होने वाले दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। फिल्म को बैन होना चाहिए। वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, कामरा का कॉमेडी शो एक आर्ट है। तोड़फोड़ के लिए शिंदे के सपोर्ट्स जिम्मेदार हैं।

Swara Bhaskar के वायरल पोस्ट का सच

जैसे ही स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का ये पोस्ट सामने आया वैसे ही लोग उनकी आलोचना करने लगे। तभी इस पर स्वरा ने रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उन्होंने नहीं किया है। ये फर्जी है। दक्षिणपंथी की तरफ से फैलाए जा रहे ये दोनों ट्वीट फर्जी हैं।

इनमें से कोई भी ट्वीट मैंने नहीं किए हैं। प्लीज आप लोग अपने फैक्ट्स जांच लें। एक्ट्रेस ने फर्जी पोस्ट्स के कई स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, ‘बेवकूफ दक्षिणपंथी फिर से वही काम करने लगे हैं जो वो सबसे अच्छे से करते हैं – फर्जी फोटो और मीम्स फैलाना।’

इस फिल्म में नजर आएंगी Swara Bhaskar

Swara Bhaskar

वहीं इस पोस्ट के बाद कुछ लोग स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने वायरल पोस्ट की गुणवत्ता के हिसाब से फर्जी बताया। कहा कि असल प्रोफाइल फोटो और इस फोटो में काफी अंतर है। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं।

शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। शादी से पहले साल 2022 में एक्ट्रेस फिल्म जहां चार यार और मीमांस में नजर आई थीं। स्वरा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह मिसेज फलानी में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: धनाश्री और चहल के तलाक का चौंकाने वाला खुलासा! मामूली सी बात पर टूटी शादी, सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Exit mobile version