Posted inबॉलीवुड

कैटरीना कैफ के बढ़े वजन और लुक्स से विक्की कौशल को हुई परेशानी! कह दी ऐसी बात, सुनकर फैंस को लगेगा बुरा

Vicky-Kaushal-Is-Troubled-By-Katrina-Kaifs-Increased-Weight-And-Looks-Said-Such-A-Thing-Fans-Will-Feel-Bad-After-Hearing-This

Katrina Kaif: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी में से एक है। दोनों ने लवमैरिज की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। एक चैट के दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बताया कि उनके फिजिकल अपीयरेंस को लेकर शिकायतों पर उनके पति विक्की कौशल का क्या रिएक्शन होता है। उन्होंने बताया कि विक्की हमेशा उन्हें आश्वत करते हैं कि वो जैसी हैं वैसी ही रहना बिल्कुल ठीक है, जिससे उन्हें प्यार और समर्थन का एहसास होता है।

जब अपने लुक्स को लेकर खुश नहीं होती Katrina Kaif

Katrina Kaif

एक बातचीत में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने चर्चा की कि जब वो खुद पर संदेह करती हैं तो विक्की कौशल कैसे रिएक्ट करते हैं। कैटरीना ने बताया कि जब वो अपने रूप या वजन को लेकर असुरक्षित महसूस करती हैं, तो विक्की उन्हें आत्म स्वीकृति के बारे में अपने संदेश की याद दिलाते हैं। एक्ट्रेस ने बताया -“मैं अपनी शारीरिक बनावट के बारे में कुछ शिकायत करूंगी या कहूंगी, मैं जिस तरह दिख रही हूं उससे खुश नहीं हूं, और मेरा वजन बढ़ गया है और मैं सहज नहीं हूं।”

Katrina Kaif को लेकर ऐसा होता है विक्की का रिएक्शन

Katrina Kaif-Vicky Kaushal

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बताया कि जब वो खुद पर संदेह करती हैं तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मेरे पति वहीं बैठे रहेंगे और कहेंगे ‘क्या तुम ही नहीं हो जो हर किसी को यह बताती रहती हो कि तुम जो हो वैसा होने में कोई दिक्कत नहीं है। और फिर मैं उनकी तरफ देखती हूं और कहती हूं, क्या तुम्हें कोई आपत्ति है?’ लेकिन तभी यह एक तरह का रिमाइंडर होता है कि सुनो जरा, चीजें बस इसी बारे में तो हैं।

इसी वजह से तो मैंने यह ब्रांड शुरू किया था। इसी वजह से मुझे हर रोज अपने साथ उसी शालीनता के साथ पेश आना होता है। क्योंकि उनका कॉस्मैटिक ब्रांड Kay Beauty By Katrina (के ब्यूटी बाय कटरीना) का मतलब है It’s Kay to be You (जो आप हो वो होना ठीक है।)

श्रेयस अय्यर नहीं टीम इंडिया में 3 महीने बाद होगी इस खूंखार बल्लेबाज की वापसी, टी20 फॉर्मेट में का है बादशाह

Katrina Kaif ने क्यों शुरू किया अपना ब्रांड

Katrina Kaif

कैटरीना कैफ से जब पूछा गया कि उनके ब्रांड के लिए उनका एडवर्टाइजिंग और बिजनेस मॉडल क्या है तो उन्होंने कहा, “पता है, मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि आपको बिजनेस में सिर्फ तभी आना चाहिए जब आप सुचमुच उस चीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं, और साथ ही आपके पास उस क्षेत्र में देने के लिए कुछ नया होना चाहिए और मुझे यह यकीन है कि Kay Beauty के साथ हमने कुछ नया दिया है और इसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड थी। मुझे पता था कि यह छा जाएगा और ब्यूटी लवर्स को पसंद आएगा।”

Exit mobile version