Posted inबॉलीवुड

‘लाइगर’ के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई

'लाइगर' के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई
'लाइगर' के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ (liger) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह बेशक से एक बड़े स्टार हैं लेकिन उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ (liger) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। विजय की इस फिल्म से सभी को बेहद उम्मीदें थी।

लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पुर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। फिल्म के मेकर्स को भी फिल्म के फ्लॉप होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही हैं।

Vijay Deverakonda की फिल्म हुई फ्लॉप

‘लाइगर’ के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई

दरअसल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर सबसे चर्चित फिल्म थी। इस फिल्म में विजय के अलावा अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में जर आई हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी के चलते कई शो भी रद्द किए गए हैं।100 करोड़ के बजट बनी फिल्म लाइगर अपने बजट का आधा हिस्सा भी कमा नहीं पाई हैं।  फिल्म की अब तक टोटल कमाई 40 करोड़ ही हो पाई हैं।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बटोरी इतनी रकम

‘लाइगर’ के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई

बता दें कि फिल्म लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ अपनी ओपनिंग डे पर कमाए थे। लेकिन अपने ओपनिंग डे के बाद से ही फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की गई थी। फिल्म के लगातार गिरती कमाई के साथ फिल्म फ्लॉप साबित हो गई थी। जिसकी वजह से फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं। ऐसे में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने बड़ा दिल दिखाते हुए सराहनीय कदम उठाया हैं। उन्होंने फिल्म से हुई थोड़ी बहुत कमाई में से 6 करोड़ रुपये मेकर्स को देने का फैसला किया हैं। 

इस फिल्म में विजय देंगे दिखाई

‘लाइगर’ के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने उठाया बड़ा कदम, फिल्म के नुकसान की करेंगे भरपाई

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) अगली फिल्म ‘जन गण मन’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं लाइगर के फ्लॉप होने के बाद उनकी इस फिल्म पर भी खतरे के बादल छाए हुए हैं। खैर आने वाले दिन भी विजय  (Vijay Deverakonda) के लिए बेहद खास होने वाले हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Vijay Deverakonda हैं विराट कोहली के जबरा फैन, जाहिर की उनकी बायोपिक में काम करने की इच्छा|

IND vs Pak मैच देखने दुंबई पहुंचे Vijay Deverakonda, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version