मशहूर साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर ने अपनी रिलीज के पहले से ही खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि चर्चित फिल्म होने के बावजूद फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ विजय ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
बता दें कि 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 66 करोड़ की कमाई ही कर पाई हैं। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।
Vijay की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
दरअसल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर जिन भी लोगों ने सिनेमारों में जाकर नहीं देखी हैं वह अब घर पर बैठ कर इस फिल्म का आंनद ले सकते हैं। खैर, फिल्म लाइगर 22 सितंबर की मध्य रात को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं। यहीं नहीं बल्कि फिल्म का मजा अब आप चार भाषाओं में ले सकते हैं। हालांकि फिल्म का हिंदी वर्जन बाद में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
बता दें कि डिज्नी हॉटस्टार तेलुगू के अधिकारिक ट्वीटर अकांउट पर हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए साथ ही ट्वीट किया गया और फिल्म रिलीज के बारे में बताया गया हैं। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर 22 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
विजय के साथ ये कलाकार आए नजर
वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म की बात करें तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉक्सर के किरदार में दिखाई दें रहे हैं। विजय देवरकोंडा के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे और रमका कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। साथ ही फिल्म में माइक टायसन ने कैमियो रोल किया हैं।
Vijay Deverakonda के घर पहुंची अनन्या पांडे, मां ने फिल्म ‘लाइगर’ की सफलता के लिए दी बधाई|