Vijay Rally Stampede: 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय (Vijay Rally Stampede) की तमिलगा वेत्रि कझागम (TVK) पार्टी की रैली के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 83 अन्य घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब विजय के रैली स्थल पर पहुंचने में छह घंटे की देरी के बाद भारी भीड़ ने मंच की ओर दौड़ लगाई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
राज्य सरकार की राहत घोषणा
Chief Minister MK Stalin rushed to Karur late Saturday night to pay his last respects to those killed in the stampede at Vijay’s campaign. The government announced ₹10 lakh solatium for each deceased and medical aid for the injured. Stalin has also appointed retired judge Aruna… pic.twitter.com/XtmI7eEGwZ
— Everything Works (@HereWorks) September 28, 2025
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की सहायता और घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, उन्होंने न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया है, जो इस घटना की विस्तृत जांच करेगा.
Also Read…लिव-इन से किया मना तो युवक ने स्कूटी से रौंदा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
घटना के कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विजय की रैली में अनुमानित 10,000 लोगों के स्थान पर लगभग 30,000 लोग जुटे थे. विजय (Vijay Rally Stampede) के देर से पहुंचने, अत्यधिक गर्मी और अफवाहों के कारण भीड़ में असंतुलन पैदा हुआ, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है.
यहाँ जानें राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, विजय ने भी सोशल मीडिया पर इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.
यह घटना तमिलनाडु में राजनीतिक रैलियों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की गंभीरता को उजागर करती है. राज्य सरकार ने त्वरित राहत कार्यों की शुरुआत की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दुखद घटना ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है और सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की आवश्यकता को सामने रखा है.
Vijay Rally Stampede से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें