Posted inबॉलीवुड

46 साल के विजय सेतुपति ने 26 साल की एक्ट्रेस के साथ काम करने से किया इनकार, बोले – ‘बेटी की उम्र की है..’

Vijay-Sethupathi-Wont-Work-With-Young-Actress

Vijay Sethupathi : विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) टॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी एक जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। हाल ही में वह बैक टू बैक कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आए। पहले वह शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में दिखे और फिर कैटरीना कैफ के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ में।

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फिल्म में अपनी आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया और खूब सुर्खियां बटोरीं।

Vijay Sethupathi छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ नहीं करेंगे काम

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को भी यह ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने डायरेक्टर को साफ मना कर दिया और नतीजा यह हुआ कि डायरेक्टर को फिल्म की हीरोइन बदलनी पड़ी। विजय सेतुपति का ऐसा करते ही इंडस्ट्री में तरह-तरह की बातें होने लगीं।

चर्चाएं बढ़ीं तो एक्टर ने खुद मामले की सच्चाई सामने रखी और बताया कि आखिर वह एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने के लिए क्यों तैयार नहीं थे। उसे जानकर आपकी नजरों में उनकी इज्जत जरूर बढ़ जाएगी।

एक्ट्रेस कृति के साथ काम करने में किया था मना

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने ‘उप्पेना’ के एक सीन का जिक्र किया, जहां शूटिंग के दौरान कृति घबरा गई थीं। उन्होंने उस सीन के दौरान उनसे कहा था कि वह उन्हें अपना असली पिता समझें। विजय सेतुपति के मुताबिक, कृति उनके बेटे से थोड़ी बड़ी हैं, इसलिए उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पोनराम की 2022 की फिल्म ‘डीएसपी’ में कृति के साथ जोड़ा जाना था। लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ मना कर दिया क्योंकि एक्ट्रेस उनसे काफी छोटी हैं।

विजय पहले फिल्म में बन चुके थे कृति के पिता

फिल्म ‘डीएसपी’ में उनकी जोड़ी कृति के साथ बनने वाली थी। जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया। क्योंकि वह 2021 की फिल्म ‘उप्पेना’ में एक्ट्रेस के पिता का रोल निभा चुके थे और मेकर्स को इस बात की जानकारी नहीं थी। उन्होंने इससे पहले 2021 की फिल्म ‘उप्पेना’ में कृति के पिता का किरदार निभाया था।

इसलिए विजय (Vijay Sethupathi) अब उनके साथ रोमांटिक सीन नहीं करना चाहते थे। हालांकि, मेकर्स इस बात से अनजान थे कि विजय सेतुपति ने पहले कृति के पिता का किरदार निभाया था।

कृति को बदलकर किया दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट

इसके बाद अनुकृति वास ने ‘डीएसपी’ में सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने फिल्म में विजय सेतुपति के किरदार की प्रेमिका और फिर पत्नी का किरदार निभाया। विजय ने पहले भी कृति शेट्टी के साथ रोमांटिक रोल करने से इनकार करने की बात कही थी।

पिछले साल इसी विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं उनसे रोमांटिक तौर पर संपर्क नहीं कर सकता। इसलिए प्लीज उन्हें हीरोइन के तौर पर लेने से बचें।’

यह भी पढ़ें : चौथे दिन बॉक्स ऑफर पर क्या हुआ सिकंदर का हाल, देखने से पहले जान लें एक बार

Exit mobile version