Posted inबॉलीवुड

तमन्ना से ब्रेकअप के एक हफ्ते बाद ही विजय वर्मा को मिला नया ‘पार्टनर’, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का तोड़ा दिल!

तमन्ना से ब्रेकअप के एक हफ्ते बाद ही विजय वर्मा को मिला नया 'पार्टनर', सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का तोड़ा दिल!

Vijay Verma: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब दोनों के ब्रेकअप की वजह भी सामने आई है, जो हैरान करने वाली है। लेकिन इन सबके बीच अब विजय वर्मा (Vijay Verma) का एक पोस्ट चर्चा में है। तमन्ना के प्यार में तो उन्हें कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अब लग रहा है कि उन्हें नया पार्टनर जरूर मिल गया है। जिसके बारे में एक्टर ने खुद बताया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा विजय वर्मा ने।

Vijay Verma को मिला नया प्यार

Vijay Verma Post

बता दें कि विजय वर्मा (Vijay Verma) इन दिनों जयपुर में आईफा डिजीटल अवार्ड्स की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया के साथ तो कथित तौर पर उनका दिल टूट चुका है, लेकिन अब उन्हें अपना दुख सुख शेयर करने के लिए नया पार्टनर मिल गया है, जिसकी उन्होंने झलक दिखाई है। एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी रिहर्सल की झलकियां शेयर कीं, जिसमें कई तस्वीरें पोस्ट की। एक स्टोरी में उन्होंने लिखा ‘होस्ट मोड ऑन’ जिससे फैंस को उनकी तैयारियाों की एक झलक मिली। वहीं एक दूसरी तस्वीर में वह अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आए, जिसमें कैप्शन था, ‘पार्टनर इन राइम।’

इस वजह से हुआ तमन्ना और Vijay Verma का ब्रेकअप

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) के ब्रेकअप को लेकर एक नई रिपोर्ट में दोनों के बीच तनाव का कारण उजागर किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब बात शादी पर आ पहुंची। खबरों के मुताबिक तमन्ना अपने 30s में हैं। वह विजय के साथ शादी करना चाहती थीं और इसके लिए काफी एक्साइटेड थीं और अपना धैर्य खो रही थीं और विजय अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। यही वजह दोनों स्टार्स के बीच विवाद का कारण बन गई और कई बार-बार असहमति का कारण भी ब्रेकअप की वजह बनीं।

दोनों ने 2023 में किया था रिश्ते को ऑफिशियल

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma

बता दें कि इस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) की डेटिंग की पहली बार अफवाह 2022 में उड़ाई गई थी। बाद में जून 2023 में कपल ने खुद अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। दोनों ने साथ में सुजॉय घोष के नेटफ्लिक्स के लस्ट स्टोरीज 2 के सेगमेंट में काम किया था। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया। कपल को अक्सर साथ में देखा जाता था। फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे। हालांकि, अब दोनों के अलग होने से फैंस भी दुखी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: युवती के साथ हुई बर्बरता से कांपी लोगों की रूह, पैरों में कील ठोककर हैवानों ने उतारा मौत के घाट

Exit mobile version