Posted inबॉलीवुड

विजय वर्मा को नहीं मिलेगा बाप बनने का सुख, बच्चा पैदा नहीं करेंगी तमन्ना भाटिया, बोलीं – ‘मैं मां बनना नहीं चाहती…’

Vijay-Verma-Will-Not-Get-The-Pleasure-Of-Becoming-A-Father-Tamannaah-Bhatia-Will-Not-Give-Birth-To-A-Child-Said-I-Do-Not-Want-To-Become-A-Mother

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में तमन्ना ने आज की रात गाने पर बेहतरीन डांस किया, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी पर्सनल लाइफ क लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों वो बच्चा पैदा करने से डरती हैं। तमन्ना का ये बयान चर्चा में बना हुआ है।

Tamannaah Bhatia को बच्चा पैदा करने से लगता है डर

Tamannaah Bhatia

हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंची। यहां एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बच्चे पैदा करने से क्यों डर लगता है। तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘मैं कैसे ये सब कर पाउंगी? मैं किसी को बहुत प्यार, देखभाल और उसकी परवरिश नहीं कर सकती हूं। मेरे पैरेंट्स ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं खुद भी सोच नहीं पाती हूं कि बच्चे को पैदा करने से मैं उसको कैसे संभालूंगी। बस इसलिए मैं बच्चे पैदा करने से डरती हूं।’

विजय वर्मा को डेट कर रही हैं Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की लव लाइफ की बात करें तो वो लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। दोनों के रिलेशनशिप को लगभग 1 साल हो गया है। तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने हाल ही में कहा था कि उनका अपने रिश्ते को छुपाने का कोई इरादा नहीं है। तमन्ना और विजय को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों की जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आती है।

ऋषभ पंत की जगह खाने आये इस विकेटकीपर की निकली हेकड़ी, खुद की जगह टीम इंडिया में बचाना हुआ मुश्किल

शादी के मूड में नहीं Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma

हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी शादी की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। दरअसल, वे एक शॉप की ओपनिंग के इवेंट में गेस्ट के तौर पर आई थीं। इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया ने उनसे विजय वर्मा के साथ शादी की अफवाहों पर सवाल किया और पूछा कि क्या वो शादी कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। समय आने पर देखेंगे। कहा जा रहा है कि शादी की तैयारी कर रहे विजय वर्मा को तमन्ना के इस जवाब से काफी निराशा हुई है।

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने छोड़ा खाना-पीना, एक्ट्रेस का भूख से हुआ बुरा हाल, देखकर सैफ-अमृता का टूट जाएगा दिल

Exit mobile version