Posted inबॉलीवुड

विकास सेठी का टीवी के इन दो स्टार्स के साथ था खास कनेक्शन, एक तो है ऑडियंस की फेवरेट

Vikas-Sethi-Had-A-Special-Connection-With-These-Two-Tv-Stars-One-Is-The-Audiences-Favourite

Vikas Sethi: टीवी एक्टर विकास सेठी ( Vikas Sethi ) की मौत की खबर से फैंस और पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड में है। आपको बता दें, 48 साल की उम्र में उनका रविवार को निधन हो गया है। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। उनकी फैमिली में पत्नी और दो जुड़वां बेटे है। विकास की मौत से मानसी श्रीवास्तव, करिश्मा तन्ना, हितेन तेजवानी सहित कई स्टार्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में है। वहीं, उनके चाहने वाले ये नहीं जानते होंगे कि विकास का अनुपमा सीरियल की कोस्टार से कनेक्शन था।

Vikas Sethi ने इस एक्ट्रेस के साथ लिया था शो में भाग 

विकास सेठी ( Vikas Sethi ) और रूपाली ने डांस रियलिटी शो जरा नचके दिखा में भाग लिया था।  ये शो साल 2018 में आया था। शो के ग्रैंड फिनाले में दोनों ने सालसा डांस किया था। उनके डांस की तारीफ हर किसी ने किया था। बता दें कि शो को चंकी पांडे और मलाइका अरोड़ा ने जज किया था। जबकि करण सिंह ग्रोवर और श्वेता गुलाटी ने इसे होस्ट किया था।

दोनों की वायरल हो रही तस्वीर

विकास सेठी ( Vikas Sethi ) की मौत के बाद अब दोनों एक्टर यानि विकास और रूपाली की एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही, जो शो जरा नचके दिखा का है। आपको बता दें,  फोटो में रुपाली गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही है। जबकि विकास काले रंग की शर्ट और पैंट में आकर्षक लग रहे थे। और लोगों का ध्यान खिच रहे है।

जसवीर कौर से भी है कनेक्शन

जसवीर कौर, अनुपमा में देविका का रोल प्ले करती है। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में विकास सेठी ( Vikas Sethi ) की मौत को लेकर कहा, ”बहुत शॉकिंग था कि अब वो नहीं है। इंडस्ट्री से जुड़े हमारे सभी दोस्त इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। मैं उनकी वाइफ और छोटे बच्चों के प्रति संवेदना वयक्त करती हूं.” बता दें कि दोनों ने साथ में स्ट्रीट पाली हिल शो में काम किया था।

कौन हैं अमिताभ बच्चन के फैमिली डॉक्टर, जो 24 घंटे रहते है बिग बी के साथ, पलभर भी नजरों से नहीं होते है दूर 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version