Posted inबॉलीवुड

शराब की लत की वजह से कंगाल हुई अभिनेत्री, कर्ज में बेच दिया पूरा घरबार, अर्थी तक के लिए नहीं बचे पैसे

Vimi-The-Actress-Became-Bankrupt-Due-To-Alcohol-Addiction

Vimi: कहते हैं प्यार,पैसा, रुतबा हर किसी को नहीं मिल पाता। लेकिन जिसको ये मिल जाए वो भी इसे संभाल नहीं पाता है। ऐसा ही एक वाक्या बॉलीवुड की 60-70 के दशक की एक्ट्रेस विमी (Vimi) के साथ भी हुआ था। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई थीं। लेकिन इतनी शोहरत मिलने के बाद भी उनकी पर्सनल लाइफ बदतर रही।

एक्ट्रेस ने सिर्फ 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने आखिरी दिनों में एक्ट्रेस का हाल कुछ ऐसा था कि उनके कोई कंधा देने वाला भी नसीब नहीं हुआ था।

इस फिल्म से मिली थी Vimi को पहचान

Vimi

बता दें कि एक्ट्रेस विमी (Vimi) का जन्म 1943 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। लेकिन 1977 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 1960 से 1970 के दशक में फिल्मी दुनिया पर राज करने वाली एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो जाता था। एक्ट्रेस ने बी.आर चोपड़ा की फिल्म हमराज से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

इस फिल्म में सुनील दत्त, राजकुमार, मुमताज और बलराज साहनी जैसे कलाकार थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और एक्ट्रेस की किस्मत खुल गई। इसके बाद वह और भी फिल्मों में नजर आईं। बता दें कि विमी फिल्मों में आने से पहले ही शादीशुदा थीं।

शराब की लत की वजह से बर्बाद हो गई थीं Vimi

Vimi

फिल्मों में आने से पहले ही विमी (Vimi) शादीशुदा थीं। फिल्मों में आने के बाद उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद उनका नाम प्रोड्यूसर जॉली संग जोड़ा गया। खबरों के मुताबिक जॉली की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। पति से अलग होने के बाद वह पहले से ही डिप्रेशन में थी बाद में जॉली की संगत उन्हें शराबी बना दिया और वह इस कदर बर्बाद हुई कि वैश्यावृति के रास्ते पर चल पड़ी और अपना घर भी बेच दिया।

विमी के एक करीबी दोस्त कृष्णा ने उनके प्रॉस्टीट्यूशन का हिस्सा वाली बात को स्वीकार किया था। उन्होंने बताया था कि जॉली से मिलने के बाद अलग-अलग होटल में जाने लगी थीं और प्रॉस्टीट्यूशन का हिस्सा बन गई थीं, जॉली उन्हें इस काम के लिए मजबूर करने लगा था।

Vimi की अर्थी को कंधा देने वाला भी नहीं हुआ नसीब

Vimi

शराब पीने की लत की वजह से एक्ट्रेस विमी (Vimi) का 33 साल की उम्र में ही लीवर खराब हो गया था। उनके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे। जिंदगी के आखिरी दिनों में वह मुंबई के नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती रहीं। जहां 22 अगस्त 1977 में महज 34 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत हो गई। उनके निधन के बाद अस्पताल में नाम उनका पति था और ना ही बच्चे, ना कोई दोस्त और ना कोई करीबी।

उन्हें कंधा देने वाला भी कोई नहीं था। कहा जाता है कि जिसने उनकी जिंदगी तबाह की उसी जॉली ने एक चायवाले के ठेले में रखकर उनकी लाश को शमशान घाट तक पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें: करोड़ों का मालिक होने के बावजूद सादा जीवन जीता है ये स्टार, अब भी चला रहा है मारुति वैगनआर

IPL 2025 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करते ही इन 4 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, टीम को जीत दिलाकर ले गई POTM अवॉर्ड

Exit mobile version