बॉलीवुड के अभिनेता विनोद खन्ना बहुत ही पॉपुलर और प्रतिभावान कलाकार थे. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वह फिल्मों में कोई भी किरदार निभाते थे, तो उसमें पूरी तरह से डूब जाते थे. मेहनत और कलाकारी के दम पर वह बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओं में गिने जाते थे. दरअसल विनोद खन्ना ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था जिसके बाद उनका करियर खतरे में भी आ गया था.
खबरों के मुताबिक अगर उन्होंने ऐसा ना किया होता तो आज वह अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे महान सुपरस्टार होते. विनोद खन्ना ने अपने कैरियर में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक फिल्मों में काम किया है और कई रोमांटिक सीन भी किए हैं. विनोद खन्ना अपने हर सीन को इतना बखूबी निभाते थे कि, अभिनेत्रियां उनके साथ रोमांटिक सीन करने में हिचकिचाहट महसूस करती थी. आज हम आपको उनके फिल्मी करियर से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं.
किसिंग सीन में बेकाबू हो गए थे विनोद
दरअसल एक बार विनोद खन्ना अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान दोनों को एक साथ रोमांटिक सीन देना था. किसिंग सीन के दौरान विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित के साथ किस करने में इतना बेकाबू हो गए कि उन्होंने अभिनेत्री के होठों को लगातार चूमते गए. माधुरी दीक्षित सीन को लेकर पहले ही काफी परेशान हो चुकीं थी. सीन करते वक्त बहुत ज्यादा रिटेक भी लिए जा चुके थे, जिससे माधुरी का मन भी उतर चुका था.
माधुरी दीक्षित अब इस शूट को खत्म कर देना चाहती थी, लेकिन डायरेक्टर के बार-बार कहने पर उन्होंने इस सीन को लगातार शूट किया. परेशान होने के बावजूद जब अभिनेत्री ने किसिंग सीन किया तो विनोद खन्ना भी सीन के दौरान बेकाबू हो गए. इसके बाद सीन खत्म होते ही माधुरी दीक्षित ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. दोनों के बीच काफी बहस भी हुई, जिसके बाद दोनों के बीच हमेशा अनबन बनी रही.
अभिनेता विनोद खन्ना ने अपने जीवन में दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. बता दें, विनोद खन्ना को कैंसर की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद साल 2017 में उनका निधन हो गया.