Posted inबॉलीवुड

माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग करते हुए बेकाबू हो गया था ये एक्टर, जब होश आया तो……

माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग करते हुए बेकाबू हो गया था ये एक्टर, जब होश आया तो......

बॉलीवुड के अभिनेता विनोद खन्ना बहुत ही पॉपुलर और प्रतिभावान कलाकार थे. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वह फिल्मों में कोई भी किरदार निभाते थे, तो उसमें पूरी तरह से डूब जाते थे. मेहनत और कलाकारी के दम पर वह बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओं में गिने जाते थे. दरअसल विनोद खन्ना ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था जिसके बाद उनका करियर खतरे में भी आ गया था.

 

खबरों के मुताबिक अगर उन्होंने ऐसा ना किया होता तो आज वह अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे महान सुपरस्टार होते. विनोद खन्ना ने अपने कैरियर में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक फिल्मों में काम किया है और कई रोमांटिक सीन भी किए हैं. विनोद खन्ना अपने हर सीन को इतना बखूबी निभाते थे कि, अभिनेत्रियां उनके साथ रोमांटिक सीन करने में हिचकिचाहट महसूस करती थी. आज हम आपको उनके फिल्मी करियर से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं.

किसिंग सीन में बेकाबू हो गए थे विनोद

दरअसल एक बार विनोद खन्ना अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान दोनों को एक साथ रोमांटिक सीन देना था. किसिंग सीन के दौरान विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित के साथ किस करने में इतना बेकाबू हो गए कि उन्होंने अभिनेत्री के होठों को लगातार चूमते गए. माधुरी दीक्षित सीन को लेकर पहले ही काफी परेशान हो चुकीं थी. सीन करते वक्त बहुत ज्यादा रिटेक भी लिए जा चुके थे, जिससे माधुरी का मन भी उतर चुका था.

माधुरी दीक्षित अब इस शूट को खत्म कर देना चाहती थी, लेकिन डायरेक्टर के बार-बार कहने पर उन्होंने इस सीन को लगातार शूट किया. परेशान होने के बावजूद जब अभिनेत्री ने किसिंग सीन किया तो विनोद खन्ना भी सीन के दौरान बेकाबू हो गए. इसके बाद सीन खत्म होते ही माधुरी दीक्षित ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. दोनों के बीच काफी बहस भी हुई, जिसके बाद दोनों के बीच हमेशा अनबन बनी रही.

 

अभिनेता विनोद खन्ना ने अपने जीवन में दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. बता दें, विनोद खन्ना को कैंसर की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद साल 2017 में उनका निधन हो गया.

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे 2 फ्लैट्स, कीमत जानकर होंगी हैरानी |

Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, ऐसे जाहिर की ख़ुशी |

पिता बन गये हैं विराट कोहली? जानिए वायरल तस्वीर का सच |

टीवी शो के इन 10 फेमस सीरियल पर लगा गया ताला, देखिये लिस्ट कही आपकी फेवरेट तो नहीं |

सिंपल लड़कियों से की है इन बॉलीवुड सितारों ने शादी, खूबसूरती में देती हैं अभिनेत्रियों को टक्कर |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version