Posted inबॉलीवुड

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को बताया ‘प्लास्टिक’, अभिषेक बच्चन को किया सलाम

Vivek-Oberoi-Calls-His-Relationship-With-Aishwarya-Rai-Plastic-Salutes-Abhishek-Bachchan

Vivek Oberoi: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन के डिवोर्स की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। इन सब के बीच अब एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने और ऐश के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद कमेंट किया है और बताया कि वह कैसे वो अपनी जिंदगी के बुरे दौर से निकले है। आइए जानते है क्या कुछ कहा विवेक ने….

Aishwarya संग रिश्ते पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) हाल ही में डॉ. जय मदान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अपने जीवन का उद्देश्य नहीं पता होता, तो वे प्लास्टिक की मुस्कुराहट वाले लोगों के बीच एक प्लास्टिक वाला जीवन जी रहे होते। साथ ही उन्होंने अपने, सलमान और ऐश्वर्या के बीच मतभेदों को भी माना और कहा कि ‘भगवान उनका भला करें।’ विवेक ने उस पुराने वक्त पर बात किया जब वो उस रिश्ते से बाहर आए थे।

ब्रेकअप को लेकर कही ये बात

विवेक (Vivek Oberoi) ने कहा, ‘शायद मैं एक अजीब आदमी बन गया होता, एक अजीब सी जिंदगी जी रहा होता। शायद प्लास्टिक की मुस्कुराहट वाले लोगों के बीच मैं खुद प्लास्टिक बन गया होता। अब अगर लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं जीवन में अपने उद्देश्य को जानता हूं, मैं जानता हूं कि मेरे लिए सबसे जरूरी क्या है।’

अभिषेक बच्चन के लिए कही ये बात

जब एक्टर से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के पति अभिषेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जूनियर बच्चन को एक स्वीटहार्ट और एक अच्छा इंसान बताया। आपको बता दें, विवेक फिलहाल बिजनेस की दुनिया में जाना-माना नाम बन चुके हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में एक बड़ा उद्देश्य पाकर खुश हैं। उन्हें अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से बाहर आने पर गर्व है जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया था। उन्होंने महसूस किया कि रिश्तों के मामले में मशहूर हस्तियों के अनुभव कई गुना बढ़ जाते हैं। विवेक (Vivek Oberoi) ने खुलासा किया कि जब किसी स्टार का ब्रेकअप होता है तो पूरी दुनिया में खबर बन जाती है।

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता हुआ पक्का, दोनों स्टार्स ने फैमिली के साथ देखी ‘पुष्पा 2’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version