Posted inबॉलीवुड

क्या है पवन सिंह की वो ख्वाहिश? जिसे पूरा करने के लिए धड़क रहा है धनश्री वर्मा का दिल

What Is Pawan Singh'S Wish That Dhanashree Verma Is Yearning To Fulfill?

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हमेशा अपने अंदाज़ और खास शख्सियत के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में जब उन्होंने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को अलविदा कहा तो उनके फैंस काफी भावुक हो गए। लेकिन इसके बीच उनकी एक खास ख्वाहिश सुर्खियों में आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

अब उनकी इस ख्वाहिश को धनश्री वर्मा भी पूरा करना चाहती है। तो आइए जानते है ऐसी क्या ख्वाहिश कर बैठे है पावर स्टार पवन सिंह…..

Pawan Singh ने रखी अपनी ख्वाहिश

Pawan Singh

दरअसल, पवन सिंह (Pawan Singh) ने शो के सेट पर यह इच्छा जताई थी कि धनश्री वर्मा साड़ी पहनें। पवन सिंह की इस ख्वाहिश ने माहौल को एकदम बदल दिया। आमतौर पर ग्लैमरस लुक में दिखने वाली धनश्री वर्मा को पवन सिंह एक पारंपरिक भारतीय लुक में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने मेकर्स से भी खास तौर पर कहा कि धनश्री के लिए सुंदर साड़ी और बिंदी का इंतज़ाम किया जाए।

इस ख्वाहिश के पीछे पवन सिंह की भावनात्मक सोच जुड़ी मानी जा रही है। उनका मानना है कि साड़ी भारतीय नारी की असली पहचान है और वे धनश्री को इस रूप में देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कब दिखेगा आखिरी सूर्य ग्रहण? जानें टाइमिंग और सूतक से जुड़ी अहम जानकारी

Pawan Singh की ख्वाहिश पूरी करेंगी धनश्री

पवन सिंह (Pawan Singh) के शो छोड़ने पर धनश्री वर्मा काफी इमोशनल नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें वह पवन सिंह की इस विश को पूरा करने की बात कहती नजर आ रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पवन सिंह के दिल की हर इच्छा उनके लिए मायने रखती है और वह इसे जरूर पूरा करेंगी। धनश्री का यह भावुक अंदाज़ फैंस को भी काफी पसंद आया।

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। यूजर्स लगातार उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह रिश्ता बेहद खास है, तो कुछ मजाकिया अंदाज में पवन सिंह की ख्वाहिश पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने तो यह तक लिखा कि पवन सिंह (Pawan Singh) और धनश्री की बॉन्डिंग अब और गहरी होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतज़ार के बाद खुशखबरी, तय हो गई ऋषभ पंत की रिटर्न डेट, जानें कब खेलते दिखेंगे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version