Posted inबॉलीवुड

जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को सरेआम किया था किस, दूर बैठे देख रहे सलमान खान की हो गई थी ये हालत… 

When-Abhishek-Bachchan-Kissed-Aishwarya-Rai-Publicly-This-Was-The-Condition-Of-Salman-Khan-Who-Was-Watching-From-A-Distance

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्र्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री का आइडल कपल कहा जाता है। कपल ने साल 2007 में शादी रचाई थी। जिसके बाद साल 2011 में एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। हालांकि काफी समय से खबरें आ रही हैं कि बच्चन परिवार में अनबन चल रही है। जिस वजह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर रह रही हैं। इस बीच उनसे जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर बच्चन परिवार की बहू ये क्या कर बैठी।

Aishwarya Rai ने की थी ऐसी हरकत

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन ने साथ में कुछ चैट शो और इंटरव्यू में हिस्सा लिया था। दोनों एक बार जानीमानी एंकर ओप्रा विन्फ्रे के शो में पहुंचे थे। इस चैट शो में ओप्रा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या राय से पूछा था – मैंने सुना है आपने कभी कैमरा के सामने एक दूसरे को किस नहीं किया। इस सवाल का जवाब ऐश्वर्या राय ने बढ़े ही मजेदार अंदाज में दिया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

अभिषेक बच्चन ने सरेआम किया था ऐश्वर्या राय को किस

इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपना गाल आगे बढ़ा दिया था और पति अभिषेक बच्चन को किस करने को कहा था। पहले तो अभिषेक थोड़ा सकपकाए फिर उन्होंने तुरंत पत्नी को किस कर दिया। इस इंटरव्यू में दोनों ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की थी। हालांकि, बाद में अभिषेक ने इसकी वजह बताते हुए कहा था भारत में कैमरे के सामने बहुत कुछ नहीं होता जो वेस्टर्न कंट्री में खुले तौर पर होता है।

बुमराह भी टी20 क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास, वसीम अकरम से भी खतरनाक ये गेंदबाज करेगा जस्सी को रिप्लेस

Aishwarya Rai ने फिल्मों से बना ली दूरी

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अभिषेक बच्चन से शादी करने और बेटी आराध्या को जन्म देने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया है। वह अपनी बेटी की परवरिश को ज्यादा तवज्जों दे रही हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की मुलाकात साल 1997 में फिल्म और प्यार हो गया के सेट पर हुई थी। दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया। फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया था। ऐश्वर्या ने तुरंत इस फिल्म को एक्सेप्ट कर लिया था। जिसके बाद दोनों साल 2007 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

ये भी पढ़ें: जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने रखा मुस्लिम नाम! वायरल VIDEO में हुआ खुलासा

Exit mobile version