Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो अपने हर किरदार में जान डाल देती हैं. जिसके कारण उनकी फिल्में सुपरहिट भी साबित होती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों बॉलीवुड से दूर हो सकती हैं लेकिन उन्होंने एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी हैं. लेकिन ऐश्वर्या ने एक फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी मगर वो फिल्म चल नहीं पाई थी. जिसके बाद खुद डायरेक्टर ने उनसे माफी मांगी थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या को खुद पर मिट्टी भी लगानी पड़ी थी. इस बारे में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.
Aishwarya Rai Bachchan को लगानी पड़ी थी किचड़
ऐसे में हम आपको ऐश की फिल्म रावण की शूटिंग से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताने वाले हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन ने काम किया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक्स ग्लैमरस की जगह बहुत ही सरल सा था. इसके लिए भी उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपनी फिल्म रावण के बारे में बताया था.
उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए वो सुबह 5 बजे उठती थीं जिसके बाद सीन की तैयारी की जाती थी. मैं नहाकर सेट पर जाती थी और इसके बाद फिर हमें गंदगी में भेज दिया जाता था. शरीर पर मिट्टी लगाने और पहने हुए कपड़े को फाड़ने के लिए कहा जाता था. इसके साथ ही कईं वजहों से भीग जाते थे.
फिल्म में दो बार करना पड़ा था शूट
ऐश्वर्या ने बताया था कि रावण के हिंदी और तमिल संस्करण की शूटिंग एक साथ हुई थी. जो उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पहले हिंदी रूपांतरण के लिए शूट करके आते थे. उसके बाद फिर से मिट्टी में खुद को भिगोकर तमिल रूपांतरण की शूटिंग करती थीं. हर सीन को दो बार शूट करना पड़ा था. जिसके कारण वो शारीरिक रूप से काफी टूट गई थीं. इसके साथ ही फिल्म कि शूटिंग में काफी टेंशन में भी रही थी. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें बहुत ज्यादा बारिश में भी काम करना पड़ा था. फिल्म की शूटिंग घने जंगलों में हुई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन भी काम कर रहे थे.
Aishwarya Rai Bachchan को एक्टिंग के मिली थी तारीफ
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस फिल्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया था. इसके साथ ही फिल्म चाहे बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हो लेकिन उनकी एक्टिंग कि तारीफ़ सभी ने की थी. वहीं, ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट कि बात करें तो पिछले दिनों ही उन्हें कान्स में जलवा बिखरते देखा गया था. हाथ में चोट लगने के बावजूद भी वह रेडकारपेट पर अपना जलवा बिखरने से पीछे नहीं हटी थी. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई थी।