Posted inबॉलीवुड

ट्विंकल खन्ना ने बताया क्यों नहीं बन सकीं अक्षय कुमार से बड़ा स्टार

ट्विंकल खन्ना ने बताया क्यों नहीं बन सकीं अक्षय कुमार से बड़ा स्टार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उनकी फिल्मे सुपरहिट होती हैं यही नहीं फैंस को उनकी फिल्मो का इंतज़ार रहता है। वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्मो में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर आये दिन अपने मजेदार स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार मीम शेयर किया है। इस मीम में बताया गया है कि क्यों ट्विंकल, पति अक्षय कुमार की तरह बड़ी स्टार नहीं हैं। जिसका जवाब बड़ा ही मजेदार है।

शेयर किया मीम

दरअसल, बता दे ट्विंकल ने जो मीम शेयर किया है, उसमें कैप्टन अमेरिका का क्रिस के साथ फाइट सीन है। जिसमे दिखाया गया है कि कैप्टन अमेरिका पूछते हैं कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बड़ी स्टार क्यों नहीं हैं? जिसके बाद जैसपल पूछते हैं क्यों? तो कैप्टन अमेरिका कहते हैं, ‘क्योंकि ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार’। यही नहीं ट्विंकल ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा, आप ये कैसे जानेंगे कि आप एक बड़े स्टार हैं। जब आप एक फेमस मीम का हिस्सा बनते हैं।

 

बेटे ने खींची थी ट्विंकल की सोते हुए तस्वीर

इस मजेदार ट्वीट से पहले ट्विंकल ने अपनी एक सोते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि वह बेटी के साथ पढ़ रही थीं, लेकिन तभी उनकी आंख लग गई। उन्होंने साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘क्या यह सबके साथ होता है या मैं ही ऐसे फेज में हूं जहां रोज शाम चार बजे मेरा दिमाग धुंधलाने लगता है’।

 

किसिंग सीन की क्लिप को चलाकर चिढ़ाता था बेटा

एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल ने बताया था कि फिल्म में उनके किसिंग सीन को देखकर बेटा आरव उस क्लिप को बार-बार चलाता है और यही नहीं मेरे सीन का बहुत मजाक बनाया। इतना ही नहीं मेरे एक बर्थडे पर उसने उस सीन का बकायदा एक कोलाज बनाया था’। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें। बता दें कि अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।

 

 

 

ये भी पढ़े:

पिता की हत्या में पुलिस की नाकामी देख 22 लाख की नौकरी छोड़ बने आईपीएस |

दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियां, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन, आवेदन की है ये आखिरी तारीख |

गुरुवार को इन चीजों से रहें दूर तो संवर जाएगी किस्मत, जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

आज का राशिफल : इन 4 राशियों के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है आज का दिन, भूलकर भी न करें ये काम |

युजवेंद्र चहल ने कर ली है चोरी चुपके शादी, इस फोटो से खुला राज |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version