Posted inबॉलीवुड

जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi

जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi
जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi

टीवी जगत का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी समय से खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। इसके पीछे की वजह ये हैं कि लगातार एक के बाद एक कलाकार शो को छोड़ रहे हैं। अब तक कई कलाकार शो को छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि शो की जान कहे जाने वाले मुख्य कालाकार भी इस शो को छोड़ चुके हैं।

तारक मेहता की भूमिका में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा और टप्पू यानी राज अनादकत भी काफी समय से पहले शो को अलविदा कह चुके हैं। इन कलाकों के शो छोड़ने पर फैंस भी काफी निराश हो गए थे। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ हैं, जो जमकर वायरल हो रहा हैं।

Dilip Joshi ने  गुजराती इवेंट में की शिरकत

जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi

दरअसल दिलीप जोशी (Dilip Joshi)  एक गुजराती इवेंट में पहुंचे थे। इसी इंवेट के दौरान एक बच्चे ने उनके पास आकर उनके और बबीता जी के बारे में ऐसा कुछ कह दिया था कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे। यहीं नहीं बल्कि जेठालाल यानी की दिलीप जोशी (Dilip Joshi) गुस्से से आगबबूला हो गए थे।

दिलीप जोशी हुए गुस्से से आगबबूला

जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi

बता दें कि इंवेट में पहुंचे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से बच्चा ऐसा कुछ कह देता हैं, जिसके बाद जेठालाल जी उस से पूछते हैं कि, आप किस क्लास में हो बेटा? फिर आगे एक्टर उस बच्चे से कहते हैं कि अभी तुम 10th में हो तुम और बबीता जी की बात कर रहे हो। इस बात को सुन कर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगते हैं। लेकिन दिलीप जोशी काफी गुस्से में लग रहे थे।

TMKOC से दिलीप जोशी को मिली पहचान

जब एक बच्चे ने जेठालाल और बबीता को लेकर कह दी थी ऐसी बात, गुस्से से बरस पड़े थे Dilip Joshi

गौरतलब हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरूआत से ही दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका यह किरदार लोगों को बहुत पसंद हैं। बहरहाल,  इस शो में काम करने के बाद से ही दिलीप जोशी की फैन फॉलोइंग चार गुनी बढ़ गई हैं।

 

यह भी पढ़िये :

तारक मेहता के शो से जेठालाल उर्फ Dilip joshi को मिली एक अलग पहचान, एक एपिसोड का इतना करते है चार्ज !|

तारक मेहता शो को गुड बाय कहने वाले हैं Dilip Joshi!, अब ये शख्स बनेगा टप्पू का नया पापा|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version