Posted inबॉलीवुड

जब ऐश्वर्या राय के इंटीमेट सीन पर भड़क गईं थीं जया बच्चन, जमकर लगाई थी क्लास, बोलीं – ‘शर्म तो रह ही नहीं गई है..’

When-Jaya-Bachchan-Got-Angry-On-Aishwarya-Rais-Intimate-Scene-She-Gave-A-Lot-Of-Class-Said-There-Is-No-Shame-Left

Jaya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार में उनके अलावा शायद ही कोई एक्टर रहा होगा, जिसने फिल्मों में किसिंग या इंटीमेट सीन किए हों। लेकिन जब बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या राय की एंट्री हुई तो सब कुछ बदल गया। ससुर अमिताभ बच्चन की तरह बहू ऐश्वर्या राय ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में इंटीमेट सीन किया था। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ किसिंग सीन किया था। इस किसिंग सीन ने बवाल मचा दिया था और एक्ट्रेस के ससुराल वाले भी नाराज हो गए थे। लेकिन ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या का रणबीर कपूर के साथ किसिंग सीन सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) को नागवार गुजरा था और वह बौखला गई थीं। उन्होंने खूब गुस्सा निकाला था।

Jaya Bachchan ने फिल्मों पर साधा निशाना

बता दें कि ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्क्रीनिंग में पूरा बच्चन परिवार शामिल नहीं हुआ था। जया ने एक फिल्म फेस्टिवल में आज के दौर की फिल्मों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कभी डायरेक्टर्स आर्ट फिल्में बनाते थे,लेकिन अब उन्हें बिजनेस के रूप में देखा जाता है। जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा था कि आजकल की फिल्मों में शर्म तो रह नहीं गई है। जया ने कहा था कि आजकल सिर्फ 100 करोड़ क्लब,200 करोड़ क्लब और बिजनेस की बात होती है। आज की फिल्मों में पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा,मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है। हो सकता है, वे अमीर देश हैं और उन्हें ज्यादा विकसित माना जाता है। लेकिन जया बच्चन का मानना है कि भारतीय ज्यादा प्रगतिशील हैं।

हार से बौखलाए विराट कोहली, मयंक अग्रवाल के साथ कर बैठे धक्का-मुक्की, VIDEO देखकर फैंस भी हुए दंग

हीरोइनें छोटे कपड़े पहनकर नाचती हैं – Jaya Bachchan

Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने आगे कहा कि वो आज के सिनेमा को देखती हैं तो परेशान हो जाती हैं। मन करता है कहीं शांत जगह पर चली जाऊं। ‘उन्होंने कहा कि पहले खलनायिका और नायिका को दिखाया जाता था। लेकिन आज के वक्त खलनायिका की जरूरत नहीं है। हीरोइन ही वह कर लेती है जो खलनायिका करती थीं। जया ने कहा कि हीरोइने बस छोटे कपड़े पहनती हैं और नाचती हैं,आइटम डांस करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा, बॉलीवुड ने पैसों से शादी कर ली है। बॉलीवुड की मूवीज मुंबई के लोग बनाते हैं। जो कि पश्चिमी लोगों से प्रभावित होते हैं। वो सोचते भी वैसा ही है।’

ये भी पढ़ें: जब श्रीदेवी ने हेमा मालिनी पर शादीशुदा एक्टर को डेट करने पर कसा था तंज! कहा – ‘मैं कभी ऐसे आदमी से शादी नहीं करूंगी जो..’

Exit mobile version