Posted inबॉलीवुड

‘मौत मुबारक हो, अब कभी वापस मत आना..’ जब मीना कुमारी की मौत से खुशी से झूमी थीं नरगिस, वजह जानकर होगी हैरत 

When-Nargis-Was-Happy-With-The-Death-Of-Meena-Kumari-You-Will-Be-Surprised-To-Know-The-Reason

Meena Kumari: हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहे जाने वाली मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) ने कई सालों तक अपनी खूबसूरती और अदाकारी के जरिये फैंस के दिलों पर राज किया है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। महज 33 की उम्र में मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जिसकी वजह से उन्हें ना दौलत की कमी थी ना ही शोहरत की। बता दें कि एक्ट्रेस का फिल्मी करियर जीतना अच्छा रहा उतनी ही दर्दनाक उनकी मौत थी, लेकिन इस रिपोर्ट के जरिये आज हम मीना कुमारी और नरगिस से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे जिसे सुनने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे।

 पति ने Meena Kumari का हाल किया बुरा

मीना कुमारी की शादी ही उनके लिए नरक बन गई थी। खबरों की माने तो उनके पति कमाल अमरोही उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। इतना ही नहीं बल्कि मीना कुमारी के साथ उनके पति काफी मारपीट भी किया करते थे। कमाल अमरोही ने मीना कुमारी पर कई पाबंदिया भी लगा दी थी। एक्ट्रेस को किसी दूसरे मर्द से मिलने और बाहर जाने की भी इजाजत नहीं थी। ‘ट्रेजेडी क्वीन’ को उनके पति ना ही दूसरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम करने देते थे। जानकारी के अनुसार मीना कुमारी (Meena Kumari) के मेकअप रूम में सिर्फ औरतों को जाने की ही परमिशन थी, लेकिन किसी भी गैरमर्द को जाना सख्त मना था

मीना कुमारी को दर्दभरी हालत में देखकर रो पड़ी थी नरगिस

पति की पाबंदियों से परेशान होकर मीना कुमारी ने शराब को अपने जीने का सहारा बना लिया था। लंबे समय तक नशे में डूबे रहने की वजह से एक्ट्रेस को लिवर सिरोसिस की बीमारी हो गई थी। जिसके बाद वह दिन-रात दर्द में तड़पती रहती थी। उन दिनों  मीना कुमारी (Meena Kumari) से एक्ट्रेस नरगिस दत्त की गहरी दोस्ती थी। अकसर नरगिस अपनी बीमार दोस्त के घर उनसे मिलने आया करती थीं। मीना को इस बदतर हालत में देखकर नरगिस की आंखे भर आती थी। वह चाहती थी की मीना शराब को छोड़ दे, लेकिन पूरी तरह अपनी ही दुनिया में डूबी रहती थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटे यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा समेत इन 3 खिलाड़ियों को श्रेय देकर जीता फैंस का दिल

मीना की मौत पर नगरिस ने कही ये बातें

31 मार्च 1972 का वो काला दिन था, जब बॉलीवुड की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। जब ये खबर नरगिस दत्त के कानों तक पहुंची तो वह पूरी तरह से टूट गई थी, लेकिन सहेली की मौत से आहत एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि, ‘तुम्हें मौत मुबारक हो मीना अब तुम कभी वापस मत आना’। मीना जब तक इस दुनिया में रही थी उनकी जिंदगी बेहद दर्द में कटी थी। लिहाजा, नरगिस एक्ट्रेस के जाने पर दुखी तो थी ही, लेकिन वह खुश भी थी कि उन्हें अपनी नरक जैसी जिंदगी से मुक्ति मिल गई।

ये भी पढ़े : ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Exit mobile version