Neena Gupta: बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो प्यार में तो पड़ीं, लेकिन शादी से पहले ही मां बन गईं, यानी बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गईं. आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
तो चलिए आगे जानते हैं कि जब नीना गुप्ता (Neena Gupta) को प्रेग्नेंट कर विव रिचर्ड्स विदेश भाग गए थे, तो बच्चे को लेकर उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.
Neena Gupta बिन ब्याह हुई प्रेग्नेंट
फिल्म “जाने भी दो यारो” और “मिस्टर इंडिया” में यादगार हास्य भूमिकाएं निभाने वाले मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक मार्च 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह गए. सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’ में नीना गुप्ता के साथ काम किया था.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में सतीश कौशिक से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जब वह प्रेग्नेंट थीं तो सतीश कौशिक ने उनके सामने बेहद चौंकाने वाला प्रपोजल रखा था.
Als0 Read…6 एब्स के शौकीन हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, फिट रहने के लिए सालों से नहीं खाई हैं मिठाई
काला बच्चा पर लिया फैसला
सतीश कौशिक के करीबी दोस्तों और फिल्मी सितारों ने उन्हें तहे दिल से याद किया. अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने फिर से सतीश कौशिक के प्रपोजल को याद करते हुए कहा- ‘उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी और काफी टेंशन में थी क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी में कुछ दिक्कत थी. मेरी प्रेग्नेंसी काफी विवादित रही थी. मैं उन दिनों ज़्यादा लोगों से नहीं मिलती थी. ओम और सतीश कौशिक से मैं मिलती थी.
मैं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चिंतित थी और प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग भी नहीं कर रही थी. उस वक़्त सतीश कौशिक मेरे पास आए, उन्हें पता था कि बच्चे का पिता कौन है. मैं रो रही थी और उन्होंने मुझसे कहा- नैन्सी, चिंता मत करो, अगर तुम्हारा बच्चा काला हुआ तो मैं सबको बता दूंगा कि यह मेरा है.
मेरी बहुत सारी यादें
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे बताया की सतीश कौशिक के साथ मेरी बहुत सारी यादें हैं. उन्होंने कहा- मेरा मतलब है कि कोई ऐसा कहने के बारे में सोच भी कैसे सकता है. नीना ने कहा- हम साथ में ‘कागज़’ की शूटिंग कर रहे थे और पिछले एक साल से हम प्लान कर रहे थे कि हम मिलेंगे, डिनर पर मिलेंगे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा- मैं यही कहना चाहूंगी कि भैया, जो भी करना है, आज ही कर लो, कल का कोई भरोसा नहीं है. नीना ने कहा, ‘अभी तो मैं यही सोचती हूं कि मैं उनसे क्यों नहीं मिली, इतनी बातें तो कर लेते.’
Also Read…पाकिस्तान को मिली पहलगाम हमले की सजा, हाथ से फिसली इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी