Posted inबॉलीवुड

जब नीतू और ऋषि कपूर करते थे ये काम, तो देखकर सहम जाते थे रणबीर कपूर, छिपकर बैठ जाते थे ऐसी जगह जहां..

When-Neetu-And-Rishi-Used-To-Do-This-Work-Ranbir-Kapoor-Used-To-Get-Scared-After-Seeing-It-He-Used-To-Sit-Secretly-At-Such-A-Place-Where

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में आता है। आखिरी बार उन्हें एनिमल फिल्म में देखा गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निखिल कामत के पॉडकास्ट में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। एक्टर ने पॉडकास्ट में बताया कि उनका बचपन कैसा था। जब वह छोटे थे तो मम्मी-पापा की लड़ाई देखकर किया किया करते थे।

मम्मी-पापा की लड़ाई देखकर डर जाते थे Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में बताया कि मां और पापा में बहुत ज्यादा लड़ाई होती थी। जिस वजह से वह काफी डर जाते थे। मुझे बचपन से दिक्कत है अगर कोई तेज आवाज में मुझसे बात करता है। मैंने अपने पेरेंट्स को लड़ते देखा है और मैं सीढ़ियों पर बैठा रहता था। ये मुझे बहुत डिस्टर्ब करता था। मेरे पेरेंट्स का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हम बंगले में रहते थे। मैंने अपना ज्यादातर बचपन सीढ़ियों पर बैठकर बिताया है। मैंने अपनी मां को निस्वार्थ चीजों को करते हुए देखा है। उस तरह का प्यार कुछ ऐसा था जिसकी मैंने उस समय कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां अपनी दिल की बातें मुझसे कहती थीं।

पिता से डरते थे Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आगे बताया कि उनके और उनके पिता के बीच में हमेशा एक दूरी रही है। उनके पापा अच्छे इंसान थे और उन पर (रणबीर) कभी भी उन्होंने गुस्सा नहीं किया। हालांकि, ऋषि शॉर्ट टेंपर वाले इंसान थे और दोनों ने कभी एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर नहीं की। रणबीर ने बताया कि वह अपने पापा से डरते थे और वो जो भी कहते थे उसे चुपचाप मान लेते थे।

जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल

मां के बहुत करीब है Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor-Neetu Kapoor

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया कि आलिया भट्ट की आवाज का टोन लाउड है। उसकी आवाज मुझे मेरे पिता की याद दिलाती है। आलिया ने अपनी आवाज को मेरे लिए डाउन किया है ताकि मुझे कोई परेशानी ना हो। रणबीर ने पॉडकास्ट में बताया कि जब हमें डॉक्टर ने बताया कि मेरे पिता के पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। पिता के आखिरी समय में मुझे पैनिक अटैक आया था। मैं उनके निधन के समय भी नहीं रोया था। मेरे लिए ये बहुत ही मुश्किल समय था।

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु इस एथलीट को कर रही है डेट, पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद इस दिन लेंगे फेरे

Exit mobile version