Posted inबॉलीवुड

जब रणदीप हुड्डा ने काजल अग्रवाल को बिना बताए किया था किस, गुस्से से लाल एक्ट्रेस ने सेट पर ही कर दी थी खौफनाक हरकत

When-Randeep-Hooda-Kissed-Kajal-Aggarwal-Without-Informing-Her-Out-Of-Anger-The-Lal-Actress-Did-A-Dreadful-Act-On-The-Set-Itself

Kajal Aggarwal: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सत्यभामा’ रिलीज हुई है जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में काजल अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। काजल ने माना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में साउथ में चीजें काफी अलग है। इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ा एक और किस्सा वायरल हो रहा है। जब उन्होंने पहली बार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को किस किया था।

काजल अग्रवाल ने पहली बार किया किसिंग सीन

Kajal Aggarwal-Randeep Hooda

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस है। अब वह बॉलीवुड का भी रुख कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने रणदीप हुड्डा संग फिल्म दो लफ्जों की कहानी में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार किस सीन किया था। अपनी 45 फिल्मों तक वह इस सब से दूर रहीं और ऑनस्क्रीन किस करने से दूर भागती थीं। लेकिन जब फिल्म दो लफ्जों की कहानी के सेट पर रणदीप हुड्डा ने उन्हें किस कर लिया, तो वह घबरा गई थीं और रोने लगी थीं।

सेट छोड़कर चली गई थी Kajal Aggarwal

बता दें कि इस फिल्म में रणदीप और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) का एक किसिंग सीन शूट होना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक तिजोरी ने प्लान बनाया था कि किसिंग सीन पर काजल का ऑरिजनल रिएक्शन फिल्माया जाए। इसलिए एक्ट्रेस को कुछ भी नहीं बताया था,जबकि रणदीप को सब कुछ पता था। शॉट शुरू होते ही जब रणदीप ने काजल को अचानक किस किया तो वो घबरा गईं। उन्हें लगा कि एक्टर बहक गए हैं, लेकिन एक्ट्रेस की हड़बड़ाहट के बाद भी रणदीप उन्हें किस करते रहे थे। क्योंकि सब इस बारे में जानते थे। इसलिए वो नहीं रुके। इस सिचुएशन को देख काजल नर्वस हो गई और सेट छोड़कर कट बोलकर चली गई।

किसिंग सीन पर गुस्से से लाल हो गई थी Kajal Aggarwal

जब दीपक तिजोरी ने उन्हें इस सीन के बारे में सच बताया तो वह काफी नाराज हुईं और इस सीन के लिए इंकार किया औक डायरेक्टर से उस सीन को डिलीट कर रीशूट करने के लिए कहा। वहीं दीपक तिजोरी ने इस सीन पर कहा था कि मुझे याद है कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने कहा था कि वह स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं करती। वह साउथ की बड़ी स्टार हैं और इससे उनके करियर पर फर्क पड़ेगा। लेकिन उनकी इजाजत के बगैर उन्हें ठेस पहुंचाने या किस करने का इरादा नहीं था। स्क्रिप्ट के मुताबिक ये दो प्रेमियों का पल था,जिसे रणदीप ने फॉलो किया।

बता दें कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने शुरुआत से ही किस और इंटीमेट सीन से दूरी बना कर रखी थी। उन्होंने अपनी 45 फिल्म बिना किस के निकालीं। वह खुद को इस मामले में एक्सपर्ट मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मुझे स्क्रीन पर इंटीमेट होना कभी ठीक नहीं लगता था,जब तक कि वह बेहद जरूरी न हो।

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने ली फिल्मों में एंट्री, इन 2 बॉलीवुड स्टार के साथ करेंगी डेब्यू 

“उसे लूट लिया है किसी ने…”, हारिस रऊफ पर फूटा कप्तान का गुस्सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले सुनाई जमकर खरी खोटी

Exit mobile version