Posted inबॉलीवुड

जब रेखा के पति मुकेश ने उन्हीं के दुपट्टे से लगा ली थी फांसी, सास ने डायन कहकर घर से धक्के मारकर दिया था निकाल

When Rekha'S Husband Mukesh Hanged Himself Using Her Dupatta, Her Mother-In-Law Called Her A Witch
When Rekha's husband Mukesh hanged himself using her dupatta, her mother-in-law called her a witch

Rekha: रेखा (Rekha), बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री, ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से दशकों तक दर्शकों का दिल जीता। ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई। हालांकि, उनके फिल्मी करियर की तरह उनकी लव लाइफ सफल नहीं रही। 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी के बाद, सात महीने में रेखा (Rekha) के पति की मृत्यु ने उनकी निजी जिंदगी में दर्दनाक मोड़ ला दिया।

Rekha ने पति की मौत पर किया दर्दनाक खुलासा

Rekha

रेखा (Rekha) एक बार टॉक शो रेंडेज़वस विद सिमी ग्रेवाल में आईं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे किए। खासकर, उन्होंने अपनी शादी और मुकेश अग्रवाल की मौत को लेकर खुलकर बात की। रेखा (Rekha) ने बताया कि उन्होंने मुकेश से अरेंज मैरिज के तहत शादी की थी, और उनके बीच कभी प्यार नहीं था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शादी से पहले वह मुकेश से सिर्फ एक बार मिली थीं। यह शादी उनके लिए एक बड़ा रिस्क था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया क्योंकि उनके लिए जिंदगी ही एक रिस्क है।

इसी इंटरव्यू में रेखा (Rekha) ने बताया कि मुकेश की मौत ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया था। वह इस बात को समझ ही नहीं पा रही थीं कि ऐसा क्यों हुआ। मुकेश की मौत को स्वीकार करना उनके लिए बेहद मुश्किल था, और यह हादसा उनके जीवन में एक बड़ा धक्का था।

Rekha क्यों नहीं बनना चाहती थीं मां

Rekha

2006 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, रेखा (Rekha) ने अपने जीवन से जुड़े एक बड़े फैसले का खुलासा किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह मां नहीं बनना चाहती थीं। रेखा (Rekha) ने यह भी कहा कि भले ही उन्हें शादी के लिए कोई लड़का मिल जाए, लेकिन उनके बच्चे नहीं होंगे।

एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, “अगर मेरा बच्चा होगा, तो मैं किसी और चीज़ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाऊंगी।” रेखा (Rekha) का मानना था कि मातृत्व की जिम्मेदारियां उन्हें पूरी तरह अपने काम और जीवन के अन्य पहलुओं से दूर कर देंगी।

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद का विवाद

Rekha

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा (Rekha) को गहरे व्यक्तिगत दुख का सामना करना पड़ा। उनकी सास ने उन्हें “डायन” कहकर बददुआ दी, जिसके बाद रेखा (Rekha) पर उनके पति की मौत का आरोप लगाया जाने लगा। मुकेश के बड़े भाई अनिल बजाज ने भी आरोप लगाया कि रेखा (Rekha) ने उनके भाई के प्रति सच्चा प्यार नहीं दिखाया और यह भी पूछा कि रेखा (Rekha) अब उनसे क्या चाहती हैं—”हमारा पैसा?” इन घटनाओं ने रेखा (Rekha) की छवि को और अधिक विवादित बना दिया।

सीआईडी 2 के साथ इन टीवी शोज की हो रही है टीवी पर वापसी, इन दिन होंगे ऑन एयर, जानें डेट 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version