Posted inबॉलीवुड

जब सलमान खान ने कर दी थी ऐश्वर्या राय संग मारपीट, चोट छिपाने के लिए चश्मा पहन अवॉर्ड नाइट में पहुंची थी एक्ट्रेस

When-Salman-Khan-Assaulted-Aishwarya-Rai-The-Actress-Reached-The-Award-Night-Wearing-Glasses-To-Hide-The-Injury

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है। दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) सलमान के पजेसिव बिहेवियर से परेशान थीं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने सलमान के साथ अपने रिश्ते को सबसे बड़ी गलती बताते हुए उन पर मारपीट और गाली गलौज करने के भी आरोप लगाए थे।

सलमान और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म के सेट हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे के अपोजिट काम किया था। इसी फिल्म से ऐश और सलमान करीब आए थे। कुछ समय बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरे अखबारों में छपने लगीं। बताया जाता है कि सलमान का परिवार ऐश्वर्या को अपनी घर की बहू बनाने के लिए भी तैयार था।

सलमान के गुस्से का शिकार हुई Aishwarya Rai

जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान के बीच दूरियां भी बढ़ने लगीं। ऐश्वर्या को समझ आने लगा था कि अब वो सलमान के साथ अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाएंगी। जिसकी वजह था सलमान खान का गुस्सा। सलमान खान के गुस्से से हर कोई वाकिफ है। ऐश्वर्या राय भी सलमान के गुस्से से खुद को नहीं बचा पाईं। सलमान और ऐश्वर्या के बीच लड़ाई-झगड़े शुरु हो गए और दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो गया। सलमान खान ऐश्वर्या को नहीं भूल पा रहे थे। सलमान ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर पहुंचकर हंगामा करते थे। यहां तक कि उन्होंने ऐश्वर्या पर हाथ तक उठा दिया था।

चोट छिपाने के लिए चश्मा लगाकर पहुंची थी Aishwarya Rai

Aishwarya Rai

गॉसिप गलियारे में सलमान द्वारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को फिजिकली एब्यूज किए जाने की चर्चा तब और आम हो गई थी जब एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या अपनी चोट छिपाने के लिए चश्मा लगाकर पहुंच गई थीं। ऐश्वर्या ने इसी वजह बताते हुए कहा था कि वह सीढ़ियों से गिर गई थीं जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई थीं। ऐश्वर्या ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उन्हें फिजिकली एब्यूज करते थे। उनसे कॉल करके बकवास बातें करते थे और को-स्टार्स के साथ उनका नाम जोड़क उल-जलूल बातें करते थे।

ये भी पढ़ें: पकंज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्सीडेंट में जीजा की हुई मौत, हॉस्पिटल में जिंदगी मौत से लड़ रही बहन

”आपका सिर नीचा हो..”, दिल्ली की हार पर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, तो ऋषभ पंत ने पलटवार में दिया ऐसा जवाब

 

Exit mobile version